Advertisement

अगर Pune University में चाहिए एडमिशन, तो यहां जानें हर डिटेल...

पुणे यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं तो यहां जान लें सारी डिटेल्‍स...

Pune university Pune university
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2017,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

देश की प्रमुख यूनिवर्सिटीज में एडमिशन प्रक्रिया आरंभ हो गई या होने वाली है. ऐसी ही यूनिवर्सिटीज में से एक पुणे यूनिवर्सिटी. आज हम आपको बता रहे हैं पुणे यूनिवर्सिटी के बारें में सारी जानकारी.

पहले जानते हैं कौन-कौन से ऐसे कोर्स हैं, जिन्‍हें यूनिवर्सिटी ऑफर कर रही है. 

अक्षय का स्‍टूडेंट्स के लिए पॉवरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो

Advertisement

कोर्स के नाम
MSc –
अंतिम तारीख 28 मई

MJMC – अंतिम तारीख 17 अक्‍टूबर

MEd – अंतिम तारीख 10 अक्‍टूबर 

MCom – अंतिम तारीख 27 जून

MPH – अंतिम तारीख 16 जून

MA – अंतिम तारीख 2 जून

MTech – अंतिम तारीख 29 अप्रैल

MBA and MCA, BA – अंतिम तारीख 10 जून

BSc – अंतिम तारीख 11 अगस्‍त

MPhil and PhD – अंतिम तारीख 6 नवंबर


ऐसा कलाकार जिसने न्यूड तस्वीर बनाकर भी बनाई हर घर में जगह

एग्जाम पैर्टन
ग्रेजुएशन के कुछ कोर्सेज और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए एंट्रेस एग्जाम होंगे. एग्जाम का पैर्टन कैसे होगा ये सिलेबस पर निर्भर करता है.

ऐसे भरेंं एप्लिकेशन फॉर्म

- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट unipune.ac.in पर जाएं.

- रजिस्ट्रेशन/ न्यू यूजर पर क्लिक करें.

- रजिस्ट्रेशन नम्बर और यूजर नेम भरें.

Advertisement

- एप्लिकेशन फॉर्म लॉग इन करें .

- एप्लिकेशन फीस भरें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement