Advertisement

पुणे हिंसा: 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज, 7 करोड़ की संपत्ति का हुआ नुकसान

आपको बता दें कि पुणे में उपद्रवियों ने 100 से अधिक वाहन फूंक दिए. इधर आंदोलनकारियों ने कल से मुंबई में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पुणे हिंसा में जलाए गए थे कई वाहन पुणे हिंसा में जलाए गए थे कई वाहन
मोहित ग्रोवर/पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 31 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

मराठा आरक्षण लेकर महाराष्ट्र हिंसा का शिकार हो रहा है. सोमवार को पुणे में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई और 100 से अधिक गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. अब इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुणे पुलिस ने 2500 लोगों के खिलाफ हिंसा फैलाने का मामला दर्ज किया है.

बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रदर्शन के दौरान करीब 15,000 से अधिक लोग इकट्ठे हुए थे. जिनके द्वारा की गई हिंसा में करीब 5 से 7 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

Advertisement

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुणे के चाकन के बड़े इलाकों व आसपास के उस्मानाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, नंदूरबार व औरंगाबाद में अगजनी, हिंसा, सड़क जाम करने की छिटपुट घटनाएं हुईं और पैदल व मोटरसाइकिल पर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाले.

इलाके में अभी भी धारा 144 लागू की गई है, हर जगह पुलिस को तैनात किया गया है. अभी भी इलाके में 500 से अधिक पुलिसवाले मुस्तैद हैं, वहीं 4 SRPF की टीमों को भी रखा गया है.

स्थानीय SP संदीप पाटिल ने कहा कि करीब 15000 लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिनमें से 2500 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन को देखते हुए अभी भी पुलिस सतर्क है. पाटिल ने कहा कि शुरुआत में भीड़ ने अचानक वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया था, इस दौरान पुलिस भी कम ही तैनात थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement