Advertisement

सिसोदिया के तलब पर पंजाब से आधे MLA पहुंचे बैठक में, विधायक बोले- सब ठीक है, पार्टी चुप

पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि के मामले में माफी मांगने के बाद पार्टी की पंजाब इकाई के बागी नेताओं को समझाने की कोशिश जारी है.

केजरीवाल की 'माफी' पर दिल्ली में मंथन केजरीवाल की 'माफी' पर दिल्ली में मंथन
अमित कुमार दुबे/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया से पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा मानहानि के मामले में माफी मांगने के बाद पार्टी की पंजाब इकाई के बागी नेताओं को समझाने की कोशिश जारी है. लेकिन रविवार को दिल्ली में पंजाब से 20 में से 10 विधायक ही बैठक में पहुंचे. बैठक के बाद भी पार्टी की चुप्पी से लग रहा है कि मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है.

Advertisement

दरअसल, इस कड़ी में पंजाब के AAP विधायकों की आज दिल्ली में केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया के साथ बैठक हुई. बैठक के बाद पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है. लेकिन बैठक में शामिल पंजाब के विधायकों ने जरूर एकजुटता की बात कही.

विधायक कुलतार सिंह ने कहा कि पंजाब में नशे के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी, यही बात पंजाब में जाकर बताएंगे. कुलतार सिंह की मानें तो पंजाब में कांग्रेस सरकार और अकाली में अंदरखाने मिलीभगत है. जबकि विधायक सरबजीत ने कहा कि बैठक में लंबी बातचीत चली. सबरजीत बोले, 'केजरीवाल जी पर 31 केस चल रहे हैं, वो केस में उलझे रहेंगे तो माफिया से कैसे लड़ेंगे. ड्रग माफिया के खिलाफ पंजाब जाकर लड़ेंगे. केजरीवाल को फंसाया गया है. बड़ी जंग जीतने के लिए छोटी जंग हारना पड़ता है.'

Advertisement

वहीं केजरीवाल की माफीनामे पर पंजाब AAP के विधायक रुपिंदर रूबी ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल इस झंझट से खुद को निकालना चाहते थे. पंजाब की जवानी बर्बाद हुई, उसके खिलाफ लड़ेंगे. केजरीवाल की माफी से हम सहमत हैं. परिवार में झगड़े होते हैं.' रुपिंदर ने कहा कि माफ़ीनामे पर पंजाब ईकाई से बात नहीं हुई थी, इसलिए बवंडर हुआ. अब मामला सुलझ चुका है और कल इस मसले पर पंजाब में विधायकों के संग बैठक होगी. इनकी मानें तो जल्द ही केजरीवाल पंजाब जा सकते हैं.

सिसोदिया के घर बैठक में AAP के विधायक जय किशन रोड़ी, रुपिंदर रूबी, बलजिंदर कौर, अमन अरोड़ा, मंजीत सिंह, बुधराम, हरपाल सिंह, सरव जीत कौर, अमरजीत और कलतार सिंह शामिल हुए. वहीं सुखपाल खैरा, कंवर संधु, कुलवंत सिंह पंडोरी, नजर सिंह, एच एस फुलका, जगदेव सिंह कामलु, जगतार जग्गा, मास्टर बलदेव सिंह और परिमल सिंह खालसा सिसोदिया के बुलावे पर बैठक में शामिल होने दिल्ली नहीं पहुंचे.

इससे पहले AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पंजाब के आप विधायकों की आज दिल्ली में केजरीवाल और पंजाब के प्रभारी मनीष सिसोदिया के साथ बैठक में नाराजगी दूर कर लिये जाने का विश्वास व्यक्त करते हुये प्रदेश इकाई में टूट की आशंकाओं को खारिज कर दिया.

Advertisement

पंजाब में आप विधायक दल के नेता सुखपाल सिंह खैरा और प्रदेश अध्यक्ष भगवंत सिंह मान की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने इस मामले में विद्रोही नेताओं को दिल्ली विधानसभा के 28 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र तक उनके रुख पर पुनर्विचार करने का मौका दिया है जबकि विधायकों को समझाने का दौर जारी है।

गौरतलब है कि खैरा ने आप नेतृत्व द्वारा दिल्ली बुलाये जाने के प्रस्ताव को ठुकराकर केजरीवाल को ही चंडीगढ़ आकर मिलने की बात शनिवार को ही कहते हुए अपने रुख पर कायम रहने का साफ संकेत दे दिया था. इस बीच पार्टी हाईकमान के बुलाने पर आप के 20 में से मात्र 3 विधायकों अमरजीत सिंह, कुलतार सिंह और बलजिंदर कौर ने ही केजरीवाल से शनिवार को ही दिल्ली में मुलाकात की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement