Advertisement

पंजाब: खुफिया सूचना के बाद एयरफोर्स स्टेशन पर अलर्ट, सुरक्षा बढ़ाई गई

पिछले तीन महीनों में पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से अमृतसर के श्री गुरू रविदास जी एयरपोर्ट और राजा हंसी एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिशें की जा रही हैं.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
सतेंदर चौहान
  • अमृतसर, पंजाब,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

खुफिया इनपुटों के बाद पंजाब में स्थित एयरफोर्स स्टेशन और अन्य सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले तीन महीनों में लगातार तीन बड़े इनपुट रिसीव हुए हैं जिनके बाद सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद हैं.

सूत्रों की मानें तो पिछले तीन महीनों में पाकिस्तानी आतंकियों की तरफ से अमृतसर के श्री गुरू रविदास जी एयरपोर्ट और राजासांसी एयरफोर्स स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिशें की जा रही हैं. ताजा इनपुट के बाद पंजाब में मौजूद सभी स्टेशनों की सुरक्षा को बढ़ाया गया है.  

Advertisement

आपको बता दें कि 2 जनवरी 2016 में पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर आतंकियों ने हमला बोल दिया था. उस दौरान तड़के सुबह 3:30 बजे पंजाब के पठानकोट में पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन पर भारी मात्रा में असलहा बारूद से लैस आतंकियों ने आक्रमण किया था. आतंकियों से मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हो गए थे और 37 लोग घायल हो गए थे. सभी हमलावर आतंकी भी मारे गए थे.

सात जवान हुए थे शहीद

एयरबेस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में कुल सात जवान शहीद हुए थे. देश के लिये प्राणों की आहुति देने वालों में लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन पी कुमार (केरल) , सूबेदार फतेह सिह (गुरदासपुर), हवलदार कुलवंत सिह (गुरदासपुर), कांस्टेबल जगदीश सिंह (हिमाचल प्रदेश), कांस्टेबल संजीवन कुमार (सिहुआं), कांस्टेबल गुरसेवक सिह (हरियाणा), तथा मूलराज (जम्मू-कश्मीर) शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement