Advertisement

पंजाब में बोले केजरीवाल- हमारे ऊपर हमले तो रोज होते रहेंगे, अब यहीं खूंटा गाड़कर बैठूंगा

अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को दिल्ली के बाद पंजाब के लुधियाना में भी विरोध झेलना पड़ा. लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचते ही केजरीवाल के खिलाफ अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए.

दिल्ली और लुध‍ियाना दोनों जगह हुआ केजरीवाल का विरोध दिल्ली और लुध‍ियाना दोनों जगह हुआ केजरीवाल का विरोध
रोहित गुप्ता
  • लुध‍ियाना ,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को दिल्ली के बाद पंजाब के लुधियाना में भी विरोध झेलना पड़ा. लुधियाना रेलवे स्टेशन पहुंचते ही केजरीवाल के खिलाफ अकाली दल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए गए. अकाली दल के यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने लुधियाना में 'केजरीवाल गो बैक' के नारे भी लगाए.

रोज 2-4 फर्जी सीडी बाहर आएंगी
केजरीवाल ने पंजाब में विरोध करने वालों पर पलटवार किया और कहा कि मैं अब यहीं खूंटा गाड़कर बैठूंगा. उन्होंने कहा, 'अब रोज दो-चार फर्जी सीडी बाहर आएंगी. हम पर कीचड़ उछाली जाएगी. लेकिन पंजाब की जनता इस पर यकीन नहीं करेगी. जब तक हम सुखबीर बादल और उनके साथियों को जेल न भेज दें, तब तक चैन से नहीं बैठेंगे.

Advertisement

दिल्ली में दिखाई गई थीं केजरीवाल को चूड़ि‍यां
इससे पहले जब केजरीवाल सुबह ट्रेन में सवार होने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे थे तो बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया था और चूड़ियां दिखाई थीं. दिल्ली पुलिस के जवान काफी मशक्कत के बाद केजरीवाल को ट्रेन के अंदर तक पहुंचाने में कामयाब हुए थे.

पीएम मोदी पर बरसे सिसोदिया
दिल्ली में केजरीवाल के साथ हुई धक्का-मुक्की को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोल दिया. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मोदी जी के इशारे पर दिल्ली पुलिस और बीजेपी मिलकर अरविंद केजरीवाल पर हमले की साजिश रच रहे हैं. क्या आज सुबह की घटना उसका रिहर्सल थी? सिसोदिया ने एक और ट्वीट किया कि दिल्ली पुलिस की मौजूदगी में धक्कामुक्की होती रही और वो मूकदर्शक बनी रही. चैनलों के कैमरे पहले से बुलाए गए थे. जाहिर है सब कुछ प्री-प्लान था.

Advertisement

AAP का किसान घोषणा पत्र जारी करेंगे AK
केजरीवाल चार दिन के पंजाब दोरे पर आए हैं. वो पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के किसान घोषणा पत्र को जारी करेंगे. केजरीवाल अपने दौरे के अंतिम दिन दिल्ली लौटने से पहले मोगा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement