
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है जिसमें इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है. यही नहीं बोर्ड की मैरिट सूची के अनुसार 2 छात्राओं ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने यह एग्जाम दिया था वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं.
बोर्ड के अनुसार कुल 3 लाख 39 हजार 818 स्टूडेंट्स में से करीब 2,59,080 स्टूडेंट्स पास हुए हैं. मैरिट सूची के अनुसार लुधियाना की सारिका ने कुल 450 में से 449 अंक हासिल करके मैरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त किया है.
बोर्ड की इस बार औसत पास फीसद 76.24 रहा है. प्रदेश से बारहवीं की परीक्षा देने वाली लड़कियों की पास प्रतिशत 83.26 तो लड़को की पास प्रतिशत 70.73 रहा है. इस बार कुल 19 हजार 772 विद्यार्थी पूरी तरह से फेल हुए हैं जबकि 56 हजार 679 विद्यार्थियों की कपांर्टमेंट आई है.
आपको बता दें कि 12वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार लाखों स्टूडेंट्स कर रहे हैं. मार्च में बोर्ड की होने वाली इन परीक्षाओं में करीब 3,50,600 स्टूडेंट्स शामिल हुए, जिनमें 3,12,575 रेगूलर और 35,025 ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स थे. इन स्टूडेंट्स में 1,97,250 लड़के और 1,52,650 लड़कियां थीं.