Advertisement

पंजाबः बीएसएफ ने बरामद की 30 करोड़ की हेरोइन

बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान सीमा से करोड़ों रुपये की हेरोइन बरामद की है. हालांकि तस्कर बीएसएफ के हाथ से निकल गए.

पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 30 करोड़ से भी ज्यादा है पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 30 करोड़ से भी ज्यादा है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जालंधर,
  • 06 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भारत पाक सीमा से हेरोइन के आधा दर्जन पैकेट बरामद किए हैं. पकड़ी गई हेरोइन की कीमत तीस करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के उप महानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने बताया कि बुधवार की अल सुबह फिरोजपुर सेक्टर की मैंदीपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने सुरक्षा घेरे के आगे कुछ तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी. तस्कर वहां घेरे के अंदर प्लास्टिक पाइप घुसाने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement

डीआईजी कटारिया के अनुसार मौके पर तैनात जवानों ने तस्करों को ललकारा और पाइप घुसाने से मना किया. इस पर तस्करों ने बीएसएफ जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद आत्मरक्षा में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान तस्कर घने कोहरे का फायदा उठा कर मौके से भाग निकले.

सुबह बीएसएफ टीम ने जब मौके की तलाशी ली तो वहां से छह पैकेट हेरोइन , एक नोकिया मोबाइल फोन और एक पाकिस्तानी सिम कार्ड बरामद हुआ. बरामद नशीले पदार्थ के प्रत्येक पैकेट का वजन एक किलोग्राम है.

डीआईजी बीएसएफ के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 30 करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि इस साल हेरोइन बरामदगी की यह पहली घटना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement