Advertisement

अमरिंदर सिंह ने उमा भारती को उल्टा लटकाने की धमकी दी

पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को गए तो एक चुनावी सभा में थे. लेकिन तभी उनकी जिह्वा पर बड़बोलापन सवार हो गया और उन्होंने तमाम शि‍ष्टाचार को धता बताते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती को उल्टा लटकाने की धमकी दे दी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह कैप्टन अमरिंदर सिंह
aajtak.in
  • ,
  • 06 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

पंजाब के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार को गए तो एक चुनावी सभा में थे. लेकिन तभी उनकी जिह्वा पर बड़बोलापन सवार हो गया और उन्होंने तमाम शि‍ष्टाचार को धता बताते हुए केंद्रीय मंत्री उमा भारती को उल्टा लटकाने की धमकी दे दी.

दरअसल, पिछले दिनों बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा था कि वह 45 दिनों में पंजाब-हरियाणा के पानी का फैसला कर देंगी. मंत्री के इसी बयान पर निशाना साधते हुए अपने संबोधन में अमरिंदर सिंह पानी की तरह बह गए. उन्होंने पानी के मुद्दे पर उमा भारती को ललकारते हुए कहा, 'वह कहती हैं कि मैं 45 दिनों में पंजाब-हरियाणा के पानी का फैसला कर देंगी. अगर उन्होंने पंजाब के पानी की एक बूंद भी लेने की कोशि‍श की तो हम उमा भारती को उल्टा कर देंगे.'

Advertisement

नेताओं के बड़बोलेपन के आदि हो चुके इस देश ने अभी पिछले दिनों ही बीजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह के पावन वचन सुने थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बारे में उन्होंने विवादित टिप्पणी की. मामला बढ़ा तो मंत्री जी 'सॉरी' बोलकर चलते बने. तब कांग्रेस ने मुद्दे को खूब भुनाया था और बीजेपी को खरी खोटी सुनाई थी. लेकिन दल कोई भी हर दल में कई नेता ऐसे हैं, जो संभवत: एक ही ट्रेन पर सवार होकर राजनीति के जंक्शन पर उतरे हैं.

बहरहाल, पंजाब के जिला संगरूर के धुरी में उपचुनाव के कारण चुनावी अखाड़ा सज कर तैयार है. कांग्रेस नेता के ताजा बयान ने अखाड़े में धूल को हवा देने का काम किया है. सोमवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह धुरी में कांग्रेस उम्मीदवार समर प्रताप के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. पानी से प्यास तो बुझती ही है, राजनीतिक मुद्दों के गड्ढे भी खूब भरे जाते हैं, लिहाजा कांग्रेस नेता ने अपने संबोधन में पानी की समस्या को प्रमुखता से लिया. लेकिन आखिरकार पानी की तरह बह गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement