Advertisement

अमरिंदर की केजरीवाल को चुनौती, कहा- सोनिया, राहुल को छोड़िए मुझसे करके दिखाइए बहस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ गई है. अरविंद केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर प्रचार अभियान में ड्रग्स के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में कांग्रेस पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी अमरिंदर सिंह के बीच ट्विटर पर वॉर छिड़ गई है. अरविंद केजरीवाल ने अमरिंदर सिंह पर प्रचार अभियान में ड्रग्स के पैसे का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, जिसके बाद अमरिंदर सिंह ने कहा कि केजरीवाल चीजों को ऐसे अपने तरीके से पेश कर रहे हैं. ये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. इतना ही नहीं उन्होंने केजरीवाल को सार्वजनिक रूप से बहस करने की भी चुनौती दी है.

Advertisement

केजरीवाल के इस ट्वीट से दोनों नेताओं के बीच ट्वीट वॉर शुरू हुआ था जिसमें केजरीवाल ने आरोप लगाया था- सर, पंजाब के लोग बात कर रहे हैं कि आप विक्रम सिंह मजीठिया के ड्रग्स के रुपयों का इस्तेमाल अपने प्रचार अभियान में कर रहे हैं. क्या यह सही है? आपने तीन साल पहले उन्हें सीबीआई जांच में बचाया था.

इस पर अमरिंदर सिंह ने अरविंद केजरीवाल को जवाब देते हुए कहा कि 'लोग आपकी ड्रामेबाजी से तंग आ चुके हैं.' उन्होंने साथ ही केजरीवाल से ये भी कहा कि 'अब जबकि आपने अपना मुंह खोला ही है तो मेरे साथ खुली बहस करिए, जगह और वक्त आप तय करें.'

इस पर केजरीवाल ने अमरिंदर को कड़ी टक्कर देते हुए चार वक्ताओं का विकल्प दे डाला. उन्होंने कहा कि मैं एचएस फुल्का, जरनैल सिंह, भगवंत और गुरप्रीत का नाम देता हूं, आप वक्त और जगह तय कर लीजिए. इस ट्वीट के बाद अमरिंदर ने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि पंजाबी नेतृत्व में विश्वास रखते हैं दूसरों के पीछे छुपने में नहीं. क्या आप ये तय कर चुके हैं कि आप मेरा सामना नहीं कर सकते. इस ट्वीट पर केजरीवाल ने जवाब देते हुए कहा कि मैं किसी के पीछे नहीं छुप रहा. मैं तो सोनिया जी और राहुल जी से भी बहस के लिए तैयार हूं. अमरिंदर ने इस ट्वीट पर चुटकी लेते हुए दूसरा ट्वीट दागा जिसमें लिखा कि 'आप सब पर इल्जाम लगा सकते हैं लेकिन बहस केवल पार्टी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष से ही करना चाहते हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement