Advertisement

पंजाब: AAP को नहीं मिली CM बादल के विधानसभा क्षेत्र में रैली की इजाजत

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लांबी में बुधवार, 28 दिसंबर को होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली को लेकर पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने इस रैली को करने के लिए मुक्तसर के DC से मंजूरी मांगी थी लेकिन DC ने अब तक इस रैली को करने की इजाजत नहीं दी है और ना ही आम आदमी पार्टी की एप्लीकेशन को कोई तकनीकी कारण बताकर खारिज किया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:53 AM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लांबी में बुधवार, 28 दिसंबर को होने वाली अरविंद केजरीवाल की रैली को लेकर पंजाब सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच टकराव की स्थिति बन गई है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने इस रैली को करने के लिए मुक्तसर के DC से मंजूरी मांगी थी लेकिन DC ने अब तक इस रैली को करने की इजाजत नहीं दी है और ना ही आम आदमी पार्टी की एप्लीकेशन को कोई तकनीकी कारण बताकर खारिज किया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि अकाली दल नहीं चाहता कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में एक कामयाब रैली करें इसी वजह से डीसी की आड़ में अनुमति नहीं दी जा रही.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि भले ही स्थानीय प्रशासन परमीशन दे या नहीं, लेकिन यह रैली होकर रहेगी और अरविंद केजरीवाल भी इस रैली में शामिल होंगे. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि यह बादल सरकार की तानाशाही है कि उनको पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र लांबी में रैली करके उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारने की इजाजत नहीं दी जा रही है.

गौरतलब है कि इस रैली में अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने वाले हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी दिल्ली के राजौरी गार्डन से विधायक जरनैल सिंह को पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ लांबी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान करने के लिए ही इस रैली को कर रही है और इसी वजह से ही अरविंद केजरीवाल भी इस रैली में शामिल होने वाले हैं. लेकिन अब तक इस रैली को करने की अनुमति पंजाब सरकार की तरफ से नहीं दी गई है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी उनको जहां से भी चुनाव मैदान में उतारने का ऐलान करेगी वह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं और वह बादल को हरा पाएंगे या नहीं इसका फैसला तो पंजाब की जनता ही करेगी.

Advertisement

वहीं शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता और पंजाब के डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल के एडवाइजर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो आरोप लगा रही है कि उनको सीएम बादल के विधानसभा क्षेत्र में रैली करने की इजाजत पंजाब सरकार की तरफ से नहीं दी जा रही है वह सरासर गलत है और अरविंद केजरीवाल जानबूझकर इस रैली को हाईलाइट करने के लिए और सुर्खियों में आने के लिए एक ड्रामा क्रिएट करना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी चाहती है कि वह रैली करने की बजाय सड़क पर कोई धरना प्रदर्शन करके सीएम बादल के विधानसभा क्षेत्र का माहौल बिगाड़े.

वहीं मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि वह बतौर पंजाब सरकार के प्रतिनिधि आम आदमी पार्टी के नेताओं को कहते हैं कि वे उनके पास आएं और वह खुद साथ चल कर उनको रैली करने की परमीशन दिलवाएंगे. सिरसा ने कहा कि इससे पहले भी आम आदमी पार्टी पंजाब में कई जगह पर रैली करके सरकार के खिलाफ बहुत कुछ बोल चुकी है लेकिन कभी भी उनको रैली करने की अनुमति देने से इनकार नहीं किया गया और इस बार भी परमिशन देने की कोई मनाही नहीं है. साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि जरनैल सिंह को सीएम बादल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारकर अरविंद केजरीवाल खुद चुनावी दंगल में उतरने से बच रहे हैं और अगर केजरीवाल को लगता है कि वह सीएम बादल को उनके विधानसभा क्षेत्र में टक्कर दे सकते हैं तो क्यूं नहीं वो खुद ही आकर सीएम बादल के खिलाफ चुनाव लड़ लेते, जिससे सब को साफ हो जाएगा कि पंजाब की जनता किसके साथ खड़ी है.

Advertisement

आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ी रैली करके ये संदेश देना चाहती है कि पंजाब में उनके पक्ष में हवा चल रही है. वहीं अकाली दल की कोशिश है कि आम आदमी पार्टी के इस आयोजन को एक बड़े ग्रैंड शो में तब्दील ना होने दिया जाए. इसी वजह से इस रैली को लेकर जमकर राजनीति हो रही है और अकाली दल और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement