Advertisement

कांग्रेस के घोषणापत्र पर केजरीवाल का वार, वादे का निभाना ज्यादा जरूरी

केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन ने नौकरियां दोनों की बात चुनावों में कही, हजारों नौकरियां देने का वादा किया लेकिन सत्ता में आते ही सरकारी नौकरियों पर रोक लगा दी. केजरीवाल बोले कि घोषणा पत्र लाना बड़ी बात नहीं है उसे निभाना जरूरी है.

केजरीवाल का कैप्टन पर हमला केजरीवाल का कैप्टन पर हमला
आशुतोष मिश्रा
  • चंडीगढ़,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

काग्रेंस ने पंजाब के लिए अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है, दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह औक कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणापत्र पर दिल्ली के मुख्यमंत्री ओर आम आदमी पार्टी के मुखि़या अरविंद केजरीवाल ने जमकर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का घोषणापत्र दिल्ली में जारी किया जा रहा है जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणापत्र पंजाब की जनता से पूछ के बनाया है.

Advertisement

घोषणापत्र में किए गए वादे पर केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर पर हमला करके हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर ने पिछली बार जीत के बाद अपना घोषणापत्र कचरे के डब्बे में फेंक दिया, उन्होंने किसानों तो प्रति किलो अनाज पर 30 रुपये का बोनस देने का वादा चुनावों के दौरान किया था लेकिन जीत के बाद दिया सिर्फ 10 रुपए. केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन ने नौकरियां दोनों की बात चुनावों में कही, हजारों नौकरियां देने का वादा किया लेकिन सत्ता में आते ही सरकारी नौकरियों पर रोक लगा दी. केजरीवाल बोले कि घोषणा पत्र लाना बड़ी बात नहीं है उसे निभाना जरूरी है.

गौरतलब है कि पंजाब में 4 फरवरी को विधानसभा चुनाव को लिए वोट डाले जाएंगे, आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. आप ने पंजाब के लिए युवा, व्यापारी, दलितों के लिए अलग अलग घोषणापत्र जारी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement