Advertisement

अमरिंदर के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे राहुल गांधी, सिद्धू बनेंगे मंत्री

अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में ब्रह्म महिंद्रा, नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह बादल, साधु सिंह धर्मसोत, राणा गुरजीत सिंह, राजिंदर बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी शामिल होंगे. इसके अलावा रजिया सुल्ताना, अरुणा चौधरी, ओमप्रकाश सोनी, राकेश पांडे को राज्य मंत्री का ओहदा मिल सकता है. माना जा रहा है कि विधानसभा स्पीकर राणा के पी सिंह को बनाया जाएगा.

बुधवार को शपथ लेंगे अमरिंदर सिंह बुधवार को शपथ लेंगे अमरिंदर सिंह
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

पंजाब में अमरिंदर सिंह सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शपथ ग्रहण गुरुवार को होगा. सरकार में शामिल होने वाले मंत्रियों की लिस्ट भी फाइनल कर दी गई है. बीजेपी से इस्तीफा देकर चुनावों के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी अमरिंदर सरकार में मंत्री बनेंगे. हालांकि वो डिप्टी सीएम होंगे या नहीं, इस बात को लेकर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement

ये होंगे अमरिंदर सिंह के मंत्री
अमरिंदर सिंह की कैबिनेट में ब्रह्म महिंद्रा, नवजोत सिंह सिद्धू, मनप्रीत सिंह बादल, साधु सिंह धर्मसोत, राणा गुरजीत सिंह, राजिंदर बाजवा, चरणजीत सिंह चन्नी शामिल होंगे. इसके अलावा रजिया सुल्ताना, अरुणा चौधरी, ओमप्रकाश सोनी, राकेश पांडे को राज्य मंत्री का ओहदा मिल सकता है. माना जा रहा है कि विधानसभा स्पीकर राणा के पी सिंह को बनाया जाएगा.

राहुल गांधी होंगे शरीक
पंजाब कांग्रेस की प्रभारी आशा कुमारी ने बताया कि अमरिंदर के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता स्वीकार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement