Advertisement

खजाना खाली, लेकिन मंत्रियों की कोठियों पर खर्च हो रहे करोड़ों रुपये

पंजाब में भले ही सरकारी खजाना खाली हो और सरकार तमाम तरह की कटौतियों की बात कह रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि सूबे की सरकार मंत्रियों के ऐशो आराम में कोई कमी नहीं रख रही है.

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 20 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

पंजाब में भले ही सरकारी खजाना खाली हो और सरकार तमाम तरह की कटौतियों की बात कह रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि सूबे की सरकार मंत्रियों के ऐशो आराम में कोई कमी नहीं रख रही है. राजकोष की हालत इतनी नाजुक है कि नई सरकार को पहले महीने में ही कर्मचारियों को तनख्वाह देने के लिए आरबीआई से ओवरड्राफ्ट लेना पड़ा.

Advertisement

भले ही सरकार के पास मंडियों में पड़ी किसानों की फसल खरीदने के लिए पैसे न हों, लेकिन मंत्रियों के शानो-शौकत में कोई कमी ना आए, इसके लिए सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. कांग्रेस की सरकार बने एक महीना हो गया है, लेकिन अभी तक कई मंत्री अपनी सरकारी कोठियों में प्रवेश नहीं किया है. दरअसल, ज्यादातर मंत्री अपनी कोठियों में अपने इंटीरियर और सुविधाओं के हिसाब से इनको रेनोवेट करवाना चाहते हैं. यही वजह है कि सूबे के मंत्रियों की कोठियों में दिन-रात काम चल रहा है.

कोई मंत्री खुलकर बोलने को तैयार नहीं
फिलहाल कोई भी खुलकर यह नहीं बता रहा है कि इन कोठियों पर कितना खर्च आएगा, लेकिन इतना तो तय है कि इन कोठियों और दफ्तरों में करोड़ों रुपये का खर्च आएगा. मामले में पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "मुझे जो कोठी मिली है, मैं उसमें पहले से ही बतौर नेता विपक्ष रह रहा था. लेकिन पिछली सरकार ने नेता विपक्ष की कोठी होने के नाते इस घर में कोई काम नहीं किया और अब जब हमारी सरकार आई है, तो मैं इस कोठी में अपना काम करवा रहा हूं." इस बाबत पंजाब सरकार के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल का कहना है कि हम सब वहीं काम करा रहे हैं, जहां मकानों और दफ्तरों में जरूरत दिख रही है.

Advertisement

सिद्धू के कार्यालय में भी सरकार खर्च कर चुकी है मोटी रकम
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यालय पर सरकार लाखों रुपए खर्च कर चुकी है. अब नवजोत की देखा-देखी कई ऐसे मंत्री हैं, जो अपने आवास के साथ-साथ दफ्तरों को भी चमकाना चाहते हैं. इनके अंदर एसी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कंप्यूटर तक बदले जा रहे हैं, लेकिन राज्य के खजाने की सबसे ज्यादा जानकारी रखने वाले मंत्री कह रहे हैं कि खर्च सिर्फ वहां किया जा रहा है, जहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है. आज तक के संवाददात सत्येंद्र चौहान ने ऐसे ही एक आलीशान बंगले में चल रहे काम का जायदा लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement