Advertisement

पंजाब के मंत्री बिक्रम मजीठिया ने आप नेता संजय सिंह के खिलाफ किया मानहानि केस

अरुण जेटली के मानहानि मामले का सामना कर रहे आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के खिलाफ एक और मानहानि का मामला दायर किया गया है. इस बार पंजाब के मंत्री बिक्रम मजीठिया ने उनके खिलाफ लुधियाना में मानहानि का केस किया है.

संजय सिंह पर फिर मानहानि केस संजय सिंह पर फिर मानहानि केस
मोनिका शर्मा
  • लुधियाना,
  • 12 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 6:13 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ वित्त मंत्री अरुण जेटली का मानहानि का केस अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि पंजाब में भी एक पार्टी नेता मानहानि के मामले में घिर गए हैं.

पंजाब के मंत्री बिक्रम मजीठिया ने लुधियाना में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का केस किया है. संजय सिंह ने प्रदेश में हुए एक रैली में उन्हें ड्रग स्मगलर कहा था. आप नेता ने आरोप लगाया था कि मजीठिया ड्रग की तस्करी में शामिल हैं.

Advertisement

ड्रग स्मगलर से संबंध का लगा था आरोप
बादल परिवार के रिश्तेदार बिक्रम मजीठिया पर ड्रग तस्करों के संपर्क में होने के आरोप लग चुके हैं. पिछले साल एक ड्रग तस्कर जगजीत सिंह चहल ने दावा किया था कि 2007 से 2012 के बीच मजीठीया को चुनावी फंड के तौर पर 35 लाख रुपये दिए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement