Advertisement

नाभा जेलब्रेक कांड का मास्टरमाइंड गुरप्रीत सेखों गिरफ्तार

नाभा जेलब्रेक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेलब्रेक मामले के मास्टरमाइंड गुरप्रीत सेखों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुरप्रीत को पटियाला के निकट ढुड्डीके गांव से गिरफ्तार किया है.

नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार नाभा जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सतेंदर चौहान
  • मोगा,
  • 12 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

नाभा जेलब्रेक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जेलब्रेक मामले के मास्टरमाइंड गुरप्रीत सेखों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुरप्रीत को पटियाला के निकट ढुड्डीके गांव से गिरफ्तार किया है.

पटियाला पुलिस के मुताबिक, उन्हें मोगा के ढुड्डीके गांव के एक घर में कुछ संदिग्ध लोगों के छुपे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस और इंटेलीजेंस की टीम ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया. जिसके बाद पुलिस अधिकारी हरविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में टीम ढुड्डीके गांव पहुंची और कथित घर को घेर लिया.

Advertisement

पुलिस को देखते ही घर में छुपे बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई और करीब घंटे भर चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 4 बदमाशों को धर दबोचा. इन बदमाशों में नाभा जेलब्रेक मामले में शामिल मुख्य आरोपी गैंगस्टर गुरप्रीत सेखों भी शामिल था.

पुलिस ने फौरन चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उस घर से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं. साथ ही पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी भी जब्त कर ली है. फिलहाल पुलिस और इंटेलीजेंस की संयुक्त टीम जेलब्रेक मामले के मास्टरमाइंड गुरप्रीत सेखों से पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement