Advertisement

जम्मू से आईएसआई का एक एजेंट गिरफ्तार

पठानकोट जासूसी मामले में जम्मू से एक और आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए संदिग्ध का नाम सज्जाद हुसैन है. जो पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था.

पंजाब पुलिस ने संदिग्ध को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है पंजाब पुलिस ने संदिग्ध को ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है
परवेज़ सागर
  • जम्मू,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

पंजाब पुलिस ने पठानकोट जासूसी मामले के सिलसिले में एक और आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है. सज्जाद हुसैन नामक इस संदिग्ध को जम्मू में सीमावर्ती जिले पुंछ के सूरनकोट इलाके में हरि मार्गोट से गिरफ्तार किया गया है.

इससे पहले पठानकोट पुलिस ने हाल ही में मेमून सेना छावनी क्षेत्र से इरशाद अहमद नामक संदिग्ध को पकड़ा था, जो वहां अपने मोबाइल से सेना के एक शिविर की तस्वीरें ले रहा था.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि अहमद ने पठानकोट पुलिस को बताया कि सज्जाद हुसैन ने उसे यह काम करने के लिए कहा था. उसके मुताबिक इस काम के लिए आईएसआई से उसे पैसा मिल रहा था.

सूत्रों के मुताबिक सज्जाद हुसैन वैध पासपोर्ट पर पाकिस्तान चला गया था. जहां वह आईएसआई के संपर्क में आया. वहीं पाकिस्तानी एजेंसी ने उसे सेना और अन्य प्रतिष्ठानों का खास काम दिया था.

सूत्रों ने बताया कि सज्जाद हुसैन को वेस्टर्न यूनियन के माध्यम से पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा मिलता है. जिसकी एवज में उसने आईएसआई को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की तस्वीरें भेजी हैं.

पंजाब पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियां पठानकोट में आईएसआई नेटवर्क को लेकर काम कर रही हैं. और इसी के चलते पंजाब के मोगा से एक हिंदू युवक को भी हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

फिलहाल, पंजाब पुलिस ने सज्जाद हुसैन नामक इस संदिग्ध को आईएसआई जासूसी नेटवर्क के बारे में पूछताछ करने के लिए पुंछ अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement