Advertisement

पंजाब में पटाखा गोदाम में ब्लास्ट होने से लगी आग, 7 शव निकाले गए

ये धमाका इतना तेज बताया जा रहा है जिसके चलते पटाखा गोदाम के आसपास के कई घर भी इसकी जद में आ गए.

पटाखा गोदाम में ब्लास्ट से आग पटाखा गोदाम में ब्लास्ट से आग
सतेंदर चौहान
  • ,
  • 19 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

पंजाब के संगरूर में एक बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक पटाखा गोदाम में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई.  हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. खबर लिखे जाने तक 7 शवों को बाहर निकाला जा चुका है.

ये हादसा संगरूर जिले के सुलर घराट गांव में हुआ. यहां रिहायशी इलाके में एक पटाखा गोदाम था. अगले महीने दिवाली है, जिसे लेकर बड़ी मात्रा में यहां आतिशबाजी मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक, यहां रखे पटाखों में ब्लास्ट हो गया जिसके बाद आग लग गई.

Advertisement

ब्लास्ट के बाद लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. धमाका इतना तेज बताया जा रहा है कि इसके चलते पटाखा गोदाम के आसपास मौजूद कई घर भी इसकी जद में आ गए. क्योंकि पटाखा गोदाम रिहायशी इलाके में था, इस वजह से और अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

हादसे के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गया है. जहां राहत बचाव का काम किया गया. हालांकि, आग के सही कारणों का अब तक पता नहीं लग पाया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement