Advertisement

तरनतारन केस: छठा आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली-पंजाब में बड़े हमले का था आदेश

तरनतारन केस में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. पंजाब पुलिस ने छठे आतंकी को गिरफ्तार किया है. पंजाब की स्टेट आपरेशन सेल ने जर्मनी में बैठे हुए गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर के भाई को जालंधर से गिरफ्तार किया. इन आतंकियों को दिल्ली या पंजाब में बड़े हमले का आदेश था.

तरनतारन केस में छठी गिरफ्तारी (फोटो-सतेंदर) तरनतारन केस में छठी गिरफ्तारी (फोटो-सतेंदर)
aajtak.in/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

  • तरनतारन केस में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया छठा आतंकवादी
  • कश्मीर में हथियार नहीं पहुंचे तो दिल्ली-पंजाब में हमले का आदेश

तरनतारन केस में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. पंजाब पुलिस ने छठे आतंकी को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब की स्टेट आपरेशन सेल ने जर्मनी में बैठे हुए गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर के भाई को जालंधर से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, कश्मीर में हथियार नहीं पहुंचाए जाने की एवज में आतंकियों को दिल्ली या पंजाब में बड़े हमले का आदेश था.

Advertisement

पंजाब के तरनतारन के चोला साहिब गांव से पकड़े गए टेरर मॉड्यूल के मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है. एक और संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. अब तक इस मामले में 6 आतंकी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि कश्मीर में हथियार नहीं पहुंचा पाने की सूरत में आतंकी दिल्ली या पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

3 लाख की नकली करंसी भी बरामद

पंजाब के स्टेट ऑपरेशन सेल ने जर्मनी में बैठे गुरमीत सिंह उर्फ बग्गा उर्फ डॉक्टर के भाई को जालंधर से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से तीन लाख की नकली करंसी भी बरामद हुई है.

गुरदेव सिंह को पंजाब पुलिस कुछ साल पहले थाइलैंड से डिपोर्ट करके भारत लाई थी और तब से वो जेल में बंद था और हाल ही में वो जमानत पर बाहर आया और गायब हो गया था और पंजाब में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के टेरर मॉड्यूल को फिर से खड़ा करने में लगा था.

Advertisement

पाकिस्तान में बैठे हुए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के आतंकी रंजीत सिंह नीटा और जर्मनी में बैठे हुए अपने भाई गुरमीत सिंह बग्गा उर्फ डॉक्टर के साथ लगातार संपर्क में रहकर वह भारत में की जाने वाली आतंकियों की अर्थिक सहायता के साथ ही हथियार किस तरह और कैसे लाने ले जाने हैं इसका काम देख रहा था.

दिल्ली-पंजाब में आतंकी साजिश

पंजाब पुलिस के रिमांड के दौरान पकड़े गए आतंकी पाकिस्तान की खौफनाक साजिश के बारे में एक के बाद एक करके बड़े खुलासे कर रहे हैं.

पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए हथियारों को लेकर ISI के हुक्म पर खालिस्तानी आतंकियों की पहली साजिश थी कि कश्मीर में छिपकर बैठे कश्मीरी जिहादियों तक ये हथियार उन तक पहुंचा दिए जाएं जिससे कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला करके उसकी गूंज पूरे विश्व में सुनाई दे.

हालांकि कश्मीर में कड़ी सुरक्षा के कारण हथियार ना पहुंचाने की सूरत में आतंकी पंजाब या दिल्ली में ही बड़ा हमला करने की साजिश में थे, लेकिन उनके पकड़े जाने के बाद अब इस पर पाकिस्तान की करतूत के बारे में पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement