Advertisement

पंजाब में जम्मू की तर्ज पर हमला, सियासी दिग्गजों ने की निंदा

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले से जहां पूरा देश सकते में है, वहीं सियासी जगत ने दहशतगर्दों के नापाक इरादों की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यालय ने ट्विटर पर हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिवार को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है. राहुल गांधी ने लिखा है, 'उम्मीद करता हूं स्थि‍ति जल्द ही नियंत्रण में होगी.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

पंजाब के गुरदासपुर में सोमवार सुबह हुए आतंकी हमले से जहां पूरा देश सकते में है, वहीं सियासी जगत ने दहशतगर्दों के नापाक इरादों की कड़ी निंदा की है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कार्यालय ने ट्विटर पर हमले की निंदा करते हुए मृतकों के परिवार को लेकर गहरी संवेदना प्रकट की है. राहुल गांधी ने लिखा है, 'उम्मीद करता हूं स्थि‍ति जल्द ही नियंत्रण में होगी.'

Advertisement
बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने हमले को खुफिया एजेंसी की असफलता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि अभी ऑपरेशन चल रहा है. सरकार की अपनी नजर है. अभी ज्यादा कुछ बोलना सही नहीं है. घटना निंदनीय है और इस पर सियासत नहीं होनी चाहिए.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा, 'दिल्ली सरकार पंजाब के साथ हर मुश्कि‍ल घड़ी में खड़ी है.'

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी ट्विटर पर हमले की निंदा की है. उन्होंने लिखा कि पंजाब में हमला जम्मू के सीमवर्ती इलाकों में पिछले दिनों हुए आतंकी हमलों की तर्ज पर हैं.

काग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि जिस तरह पाकिस्तान सीमा से आतंकियों ने देश में घुसपैठ कर हमला किया है, हमें पड़ोसी मुल्क के इरादों को लेकर नए सिरे से सोचने की जरूरत है. शर्मा ने कहा, 'हमें मारे गए लोगों के परिवार के प्रति गहरी सहानुभूति है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement