Advertisement

पंजाब: महिला आयोग ने DGP से कहा- AAP नेताओं के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच हो

आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट देने के बदले महिलाओं का यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिस पर राज्य महिला आयोग ने डीजीपी से जांच कराने के लिए कहा है. इसके लिए पंजाब महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र भेजा है.

विजय चौहान पर मेड के यौन उत्पीड़न का आरोप विजय चौहान पर मेड के यौन उत्पीड़न का आरोप
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:21 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक देवेंद्र सहरावत ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर टिकट देने के बदले महिलाओं का यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिस पर राज्य महिला आयोग ने डीजीपी से जांच कराने के लिए कहा है. इसके लिए पंजाब महिला आयोग ने डीजीपी को पत्र भेजा है.

देवेंद्र सहरावत के खिलाफ शिकायत दर्ज
महिला आयोग ने संजय सिंह और दुर्गेश पाठक पर लगाए गए आरोपों की जांच करके रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. इस बीच AAP की पंजाब महिला विंग ने सहरावत के खिलाफ प्रदेश की महिलाओं के प्रति अपमानजनक बयान देने की शिकायत की है.

Advertisement

पूर्व कनवीनर बोलीं- AAP नेताओं ने मेरा भी यौन शोषण किया
आम आदमी पार्टी की फिरोजपुर जिले की पूर्व कनवीनर और स्टेट कमेटी मेंबर अमनदीप कौर ने आरोप लगाया है कि उनके समेत पार्टी की 52 महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं का AAP नेताओं ने यौन शोषण किया है. इस बात की शिकायत उन्होंने पार्टी आलाकमान को चिट्ठी लिखकर भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

AAP नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, ऑडियो क्लिप जारी
इससे पहले मंगलवार को एक बार फिर पंजाब के सुनाम इलाके का बागी धड़ा मीडिया के सामने आया और दिल्ली से पंजाब भेजे गये सुनाम और बरनाला विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर विजय चौहान पर उनके घर-कम-ऑफिस में काम करने वाली मेड का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया और वहां के एक स्थानीय नेता रजवंत सिंह और मेड के बीच फोन पर हुई बातचीत की एक ऑडियो क्लिप जारी की जिसमें रजवंत सिंह को साफ तौर पर मेड को मामला रफा-दफा करते और विजय चौहान के खिलाफ कोई शिकायत ना करने के लिये दबाव बनाते हुए सुना जा सकता है. हालांकि आज तक इस ऑडियो क्लिप की पुष्टि नहीं करता है.

Advertisement

ऑडियो क्लिप में बातचीत के प्रमुख अंश:

रजवंत सिंह – ये क्या कर के गए हो आप, मेरी यही बदनामी करवानी थी?

मेड – मैंने क्या बदनामी करवाई है.

रजवंत सिंह – ये लिखकर क्यूं देकर आए हो कि चौहान मेरे साथ जबरदस्ती और छेड़खानी करता था?

मेड – मैंने तो ये किसी को नहीं लिख कर दिया.

रजवंत सिंह – यहां पर आकर लिख के दे दो कि तुम किसी को भी लिखकर इस बारे में शिकायत नहीं करोगे. मैं तुम्हें यहां भेजने वाले गुरमीत को भी जूतियां मारता हूं कि क्या उसने तुम्हे यहां पर मेरी बदनामी करवाने के लिए भेजा था.

मेड – मेरा घर वाला तो कुछ भी नहीं बोला इस बारे में. लेकिन आप खुद बताओ कि हर किसी की इज्जत होती है. आप खुद बताओ कि क्या चौहान ने मेरे साथ कुछ गलत नहीं किया क्या? मैं भी आपकी बेटी-बहुओं जैसी हूं. मुझे आपने गलत कह दिया.

रजवंत सिंह – आपको 6 महीने यहां से गए हुए हो गए, क्या चौहान अब आता है आपके पास वहां?

मेड – हमारे पास चौहान नहीं आता, लेकिन चौहान ने गलती भी तो छोटी नहीं की है.

रजवंत सिंह – मैंने आपका टाइम यहां अच्छा बिताया और अब मुझे पार्टी से ही जूतियां पड़ रही हैं.

Advertisement

मेड – देखो जी, जूतियां तो हमे भी पड़ रही हैं लेकिन सवाल ये है कि आपने चौहान के खिलाफ कुछ क्यूं नहीं किया.

रजवंत सिंह – आप ने जो करना है वो अब करो, आप जो पार्टी से पंगे ले रहे हो ना. लोग मुझे कह रहे हैं कि तेरे कहने पर इन लोगों को रहने और खाने की जगह दी और अब यही लोग पार्टी की बदनामी कर रहे हैं.

मेड – आप मेरी बात सुनो, अगर मैं थाने जाकर चौहान के खिलाफ शिकायत देती हूं तो उसकी पत्नी और परिवार को इस बारे में पता नहीं लगेगा क्या, उनके घर क्लेश नहीं मचेगा, कुछ ऐसा ही क्लेश मेरे घर में भी मचा है.

मेड – आपको तो सिर्फ अपनी टिकट से मतलब है आप एक टिकट के लिए एक लड़की की इज्जत खराब कर रहे हो ना, ये अच्छी बात नहीं है. अपनी बहू-बेटी के साथ होता तो क्या आप ऐसा करते. मेरी इज्जत खराब करने से क्या आपको टिकट मिल जाएगी.

रजवंत सिंह – टिकट की क्या बात आ गई इसमें.

विरोधी धड़े ने बड़े नेताओं को भी सारी जानकारी होने का दावा किया
ये ऑडियो क्लिप जारी करने वाले AAP के विरोधी धड़े का आरोप है कि पार्टी के ऑब्जर्वर विजय चौहान द्वारा मेड के यौन शोषण करने की जानकारी सीनियर लीडरशिप को भी है और इसी वजह से पार्टी ने विजय चौहान को सुनाम और बरनाला से हटाकर पटियाला का ऑब्जर्वर बना दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement