Advertisement

शहनाज-हिमांशी के बाद बिग बॉस में होगी पंजाबी सिंगर सारा गुरपाल की एंट्री

बिग बॉस में शहनाज गिल और हिमांशी खुराना के बाद अब शिरकत करेंगी पंजाब की एक और हसीना जिनका नाम है सारा गुरपाल. खबर है कि बिग बॉस के सीजन 14 में जाने के लिए सारा को लॉक कर दिया गया है.

सारा गुरपाल सारा गुरपाल
अमित त्यागी
  • मुंबई,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST

पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल और ग्लैमरस हिमांशी खुराना ने बिग बॉस 13 में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगाया. वैसा ही जादू जगाने के लिए बिग बॉस 2020 में अब शिरकत करेंगी पंजाब की एक और हसीना जिनका नाम है सारा गुरपाल. खबर है कि बिग बॉस के सीजन 14 में जाने के लिए सारा को लॉक कर दिया गया है.

Advertisement

बिग बॉस में एक और पंजाबी की हसीना

सारा पंजाब की इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री, गायिका और मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर उनके ढेर सारे फॉलोवर्स हैं और वे चंडीगढ़ का जाना पहचाना चेहरा हैं. सारा हिमांशी खुराना की अच्छी दोस्त भी है. लेकिन खबर है कि शहनाज गिल को वो इतना पसंद नहीं करतीं. सारा को पहले भी बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया था. पर बात नहीं बन पाई थी. अब सूत्रों की मानें तो सारा ने इस बार बिग बॉस 2020 में जाने की तैयारी शुरू कर दी है.

डायरेक्टर रूमी जाफरी से पूछताछ करेगा ED, सुशांत-रिया की फीस पर होंगे सवाल

सारा का असली नाम रचना है और उन्होंने चंडीगढ़ में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. वो 2012 की मिस चंडीगढ़ रह चुकी हैं. एक म्यूजिक वीडियो परंजा से सारा ने 2014 में अपना डेब्यू किया था. जीन नाम के इस वीडियो से उनको पहचान मिली. फिर सारा एक पंजाबी फिल्म मंजी बिस्तरे और डांगर डॉक्टर जेली में भी नजर आईं. गायिका के रूप में उनके 'इश्क बीमारी ' और 'लगदी अट्ट' जैसे गाने काफी पसंद किए गए. वैसे सारा को डांस का बहुत शौक रहा है और अपने गानों में उनके डांस काफी मशहूर हैं. 'स्लो मोशन 'और शैरी मान का 'तीन पेग' उनका एक चर्चित वीडियो है. वे पंजाब के बड़े बड़े सिंगर्स और कलाकारों के साथ वो काम कर चुकी हैं.

Advertisement

अयोध्या में 1000 लोगों की भीड़ के बीच कैसे शूट हुआ आश्रम का रैली सीन? प्रकाश झा ने बताया

सारा की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही लेकिन ऑफिशियली वो सिंगल है. शहनाज की तरह वो भी काफी मजाकिया हैं लेकिन हिमांशी की तरह वेल ग्रूम्ड भी. यानी कुल मिलकर एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज हैं सारा गुरपाल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement