Advertisement

दलेर मेहंदी के बाद पंजाबी गायक प्रीत बराड़ पर कबूतरबाजी के आरोप

दलेर मेहंदी के बाद अब पंजाब के एक और गायक प्रीत बराड़ पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. प्रीत बराड़ और उसके चचेरे भाई परमिंदर बराड़ के खिलाफ मोहाली के मटोर पुलिस थाने में धोखाधड़ी, ठगी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गायक प्रीत बराड़ गायक प्रीत बराड़
मुकेश कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

दलेर मेहंदी के बाद अब पंजाब के एक और गायक प्रीत बराड़ पर विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है. प्रीत बराड़ और उसके चचेरे भाई परमिंदर बराड़ के खिलाफ मोहाली के मटोर पुलिस थाने में धोखाधड़ी, ठगी और इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पंजाब के खरड़ के नहोलका का गांव के गगनदीप सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 2016 में उसकी मुलाकात गायक प्रीत बराड़ से हुई थी. उसने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उसे अपने भांगड़ा ग्रुप का सदस्य बनाकर इंग्लैंड लेकर जाएगा. इसके लिए 4.10 लाख रुपये लिए थे.

Advertisement

शिकायतकर्ता का कहना है कि प्रीत बराड़ उसे लेकर लंदन नहीं गया, तो उन्होंने उससे अपने पैसे वापस मांगे. प्रीत ने उसे 25 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये का चेक जारी किया. उसके खाते में पर्याप्त पैसे ना होने के कारण चेक बाउंस हो गया. गगनदीप ने प्रीत बराड़ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही.

इसके बाद आरोपी गायक ने उसे तीन और चेक दिए जो बाउंस हो गए. उसके खाते में मात्र 77 रुपये की राशि थी. इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है. मोहाली के मटर थाना में आरोपी गायक प्रीत बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. हालांकि आरोपी गायक पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है.

पुलिस उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. प्रीत बराड़ के खिलाफ यह पहला आपराधिक मामला नहीं है. इससे पहले उसे साल 2013 में भी धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि उसने एक व्यक्ति से 51 लाख रुपये लेकर एक घर बेचा, लेकिन ना तो घर दिया और ना ही पैसे लौटाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement