Advertisement

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा के गाने 'हैशटैग लव सोनिये' की सफलता से खुश सिंगर पीयूष महरोलिया

सिंगर पीयूष महरोलिया ने आजतक से खास बातचीत की और बताया कि कैसे बना उनका गाना इतना बड़ा हिट. बता दें कि गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:48 PM IST

बिग बॉस फेम पारस छाबरा और माहिरा शर्मा के सॉन्ग हैशटैग लव सोनिये की जबरदस्त सफलता के बाद इनके गाने को अपनी आवाज देने वाले सिंगर पीयूष महरोलिया ने की आजतक से खास बातचीत और बताया की कैसे बना उनका गाना इतना बड़ा हिट. बता दें कि गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सिंगर ने कहा- ''मैं बहुत खुश हूं और इसके लिए मैं भगवान का बहुत आभारी हूँ. मुझे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बहुत सारे लोग मुझे मैसेज कर के बोल रहे हैं की उनको गाना बहुत पसंद आया. मैं धन्यवाद देना चाहता हूँ मीट ब्रदर्स का जिन्होंने मुझे ये गाना दिया और बहुत सपोर्ट किया. लगता है मेरी मेहनत सफल हो गई.''

Advertisement

गाने में खूब पसंद की गई पारस और माहिरा की केमिस्ट्री

जी हाँ जब मुझे बताया गया कि हमारे गाने 'हैशटैग लव सोनिये' में पारस छाबरा और माहिरा शर्मा को फीचर किया जा रहा है जिनकी बिग बॉस में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है तो मैं बहुत एक्साइटेड हुआ. फिर हमने डिसाइड किया कि इनकी यही खूबी गाने में चार चाँद लगा सकती है.

डेली शोप के बाद खतरनाक स्टंट करेंगी निया शर्मा, कब शुरू होगा KKK: मेड इन इंडिया?

लॉकडाउन में इश्कबाजी पर बोले सिंगर पीयूष

जी हाँ हमे इस लॉकडाउन को ही अपने गाने की थीम बनाया और बहुत ही खूबसूरती से गाने को शूट किया, हमने तालाबंदी को मद्देनजर रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो किया और जितना हमसे हो सका वो हर एक चीज का खयाल रखा जिससे इस लॉकडाउन में दो प्यार करने वाले महसूस कर रहे हैं. जिस तरह इस लॉकडाउन में दो प्यार करने वाले अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं माहिरा का टैगलाइन हैशटैग को हमने यूज किया. पहले सिर्फ हैशटैग लव गाने का नाम रखा गया फिर हमे लगा की कुछ अधूरा है तब जाकर बाद में हमने इसमें सोनिये ऐड किया और गाना बना 'हैशटैग लव सोनिये'.

Advertisement

सुशांत केस में रिया पर FIR के बाद अंकिता लोखंडे का पोस्ट, लिखा- सच जीतता है

जब पारस और माहिरा ने फोन पर कहा हैशटैग लव सोनिये

हमारा गाना रिलीज हुआ और मैं इसी दौरान मुंबई से अपने घर उल्लासनगर आ गया और जब मेरा गाना वायरल हुआ तो कई लोगों ने मुझे फोन कर बधाई दी पारस और माहिरा ने भी मुझे फोन किया और कहा वो बहुत खुश है की हमारा गाना इतना बड़ा हिट साबित हो रहा है. मैंने भी दोनों को बधाई दी और आगे और ज्यादा साथ में काम करने की बात कही ये सुन कर मुझे बहुत अच्छा लगा. मैं मिस कर रहा हूं मुंबई को अगर वहां होता तो जश्न 20 गुना ज्यादा होता.

महामारी पर बोले पीयूष महरोलिया

मुझे बहुत बुरा लगता है की जब मैं अख़बारों और न्यूज चैनलों पर ये देखता हूँ की लोग संक्रमित हो रहे हैं बीमार हो रहे हैं. जब मैंने अमिताभ बच्चन साहब की खबर सुनी तो मुझे बहुत बुरा फील हुआ जिनको देख कर हम प्रेरित हो कर इस इंडस्ट्री में आते हैं जो हमारे लिए किसी मिसाल से कम नहीं हैं आज वो तक इस बीमारी का सामना कर रहे हैं. मैं तो बस यही दुआ करता हूँ कि वे जल्द से जल्द ठीक हों और सारी दुनिया को इस महामारी से निजाद मिले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement