Advertisement

बैडमिंटन: डेनमार्क ओपन के फाइनल में हारीं सिंधु

भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रविवार को 650,000 डॉलर इनामी राशि वाले डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं.

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (फाइल फोटो) बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
अमरेश सौरभ
  • ओदेंसी,
  • 18 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

भारत की महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु रविवार को 650,000 डॉलर इनामी राशि वाले डेनमार्क ओपन सुपरसीरीज प्रीमियर टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में हार गईं.

विश्व चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन को मात देकर फाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु को चीन की दिग्गज ली जुइरेई ने हराया. पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त जुइरेई ने दो बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकीं सिंधु को 21-19, 21-12 से पराजित किया. यह मैच 46 मिनट चला.

Advertisement

सिंधु और जुइरेई के बीच यह पांचवीं भिड़ंत थी, जिसमें जुईरेई ने जीत-हार का आंकड़ा 3-2 कर लिया. इस साल विश्व चैम्पियनशिप में सिंधु ने जुइरेई को हराया था, लेकिन डेनमार्क में जुईरेई न सिर्फ सिंधु से हिसाब बराबर करने में सफल रहीं, बल्कि उन्होंने करियर का 13वां सुपरसीरीज खिताब भी जीत लिया.

फाइनल मुकाबले में हालांकि सिंधु ने पहले गेम में जुईरेई को कड़ी चुनौती दी. सिंधु ने लगातार आठ अंक अर्जित करते हुए एक समय जुईरेई पर 15-10 की बड़ी बढ़त ले ली थी, लेकिन जुईरेई ने धैर्यपूर्वक वापसी करते हुए नजदीकी मुकाबले में पहला गेम 21-19 से जीत लिया. पहला गेम जीतने के बाद जुईरेई दूसरे गेम में अधिक नियंत्रण में नजर आईं और उन्हें सिंधु को हराने में खास दिक्कत नहीं आई.

जुईरेई की इस वर्ष यह सबसे बड़ी खिताबी जीत है.

Advertisement

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement