Advertisement

केजरीवाल के साढ़ू के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत करने वाले शख्स पर हमला

दिल्ली में सीवर और सड़क के निर्माण के ठेके में अरविंद केजरीवाल पर अपने साढ़ू सुरेंद्र बंसल को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाने वाले राहुल शर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. हालांकि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए.

अरविंद केजरीवाल के साढ़ू को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाने वाले राहुल (इंसेट में) अरविंद केजरीवाल के साढ़ू को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाने वाले राहुल (इंसेट में)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

दिल्ली में सीवर और सड़क के निर्माण के ठेके में अरविंद केजरीवाल पर अपने साढ़ू सुरेंद्र बंसल को बेजा फायदा पहुंचाने का आरोप लगाने वाले राहुल शर्मा पर अज्ञात हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से गोली चलाई. हालांकि गोली चल नहीं पाई और वह इस हमले में बच गए.

राहुल शर्मा बुधवार को ग्रेटर नोएडा के गौड़ सिटी स्थिति अपने घर से गाजियाबाद जा रहे थे. जब वे गौर सिटी स्कूल के पास पहुंचे तभी दो मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उन पर बंदूक तान दी, लेकिन उनकी गोली चली नहीं.

Advertisement

रोड एंटी करप्‍शन ऑर्गनाइजेशन (राको) के अध्‍यक्ष और आरटीआई एक्टिविस्‍ट राहुल शर्मा ने बताया कि जैसे ही वे गौर इंटरनेशनल स्‍कूल के सामने पहुंचे और ब्रेकर पर गाड़ी धीमी की, अचानक दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और इनोवा को ओवरटेक किया. इस दौरान मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे शख्स ने पिस्तौल तान दी और उन्हें गोली मारने की कोशिश की. इतने में ही आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया कि गोली चला रहा है, गोली चला रहा है, लोगों को आसपास देख दोनों हमलावर वहां से फरार हो गए.

वहीं अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर रहे AAP सरकार के पूर्व मंत्री कपिल शर्मा ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल के रिश्तेदार बंसल के घोटाले उजागर करने वाले राहुल शर्मा पर गोलीबारी. भगवान दयालु है. वह बच गए.

मालूम हो कि राको के चेयरमैन राहुल शर्मा ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र बंसल की कंपनी को नियमों को ताक पर रखकर करीब 10 करोड रुपये का फायदा पहुंचाया गया था. इस मामले में एसीबी ने तीन मुकदमे दर्ज किया है. इस मामले में एसीबी ने सुरेंद्र बंसल के घर छापेमारी की थी और वहां से कुछ अहम कागजात हासिल किए थे. 7 मई को बंसल का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement