Advertisement

जब पुलिस की वैन में घुस आया 10 फुट का अजगर

इलाहाबाद की थरवई पुलिस को एक गांव में झगड़े की सूचना मिली थी. डॉयल 100 की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. तफ्तीश करने के बाद पुलिस वाले लौटे तो वहां का नजारा देखकर हक्के बक्के रह गए. उनकी वैन में दस फुट का एक भारी भरकम अजगर इंतज़ार करता मिला.

पुलिस ने अजगर को पकड़ा पुलिस ने अजगर को पकड़ा
पंकज श्रीवास्तव/खुशदीप सहगल
  • इलाहाबाद,
  • 29 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पुलिस चोर अपराधियों को पकड़ने का ही काम नहीं करती बल्कि जरूरत पड़े तो भारी भरकम अजगर को भी काबू में कर सकती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया इलाहाबाद में यूपी पुलिस ने.

दरअसल, इलाहाबाद की थरवई पुलिस को एक गांव में झगड़े की सूचना मिली थी. डॉयल 100 की पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. तफ्तीश करने के बाद पुलिस वाले लौटे तो वहां का नजारा देखकर हक्के बक्के रह गए. उनकी वैन में दस फुट का एक भारी भरकम अजगर इंतज़ार करता मिला.

Advertisement

फिर अजगर को काबू करने का ऑपरेशन शुरू हुआ. पुलिस वालों ने डंडे की मदद से अजगर को बड़ी मुश्किल से वैन से निकाला. फिर अजगर को एक बोरे में बंद कर दिया गया. एक पुलिसकर्मी ने ये सब मोबाइल के जरिए शूट भी किया. अजगर को पकड़ने के इस ऑपरेशन को देखने के लिए गांव वाले भी मौके पर जुट गए.

अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया. एसपी (गंगापार) सुनील कुमार ने वीडियो देखने के बाद पुलिस टीम की बहादुरी की तारीफ की. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement