Advertisement

Qualcomm Snapdragon 865, 765 लॉन्च, अब 5G स्मार्टफोन होगा पहले से सस्ता

Qualcomm के तीन नए प्रोसेसर्स लॉन्च हो गए हैं. अगले साल से अफोर्डबल 5G स्मार्टफोन्स मिलने शुरू हो जाएंगे, क्योंकि Snapdragon 765 भी 5G प्रोसेसर है.

Qualcomm Snapdragon 865 Qualcomm Snapdragon 865
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

  • Qualcomm Snapdragon 865 सिर्फ 5G स्मार्टफोन में मिलेगा.
  • अगले साल से अफोर्डेबल स्मार्टफोन में भी 5G सपोर्ट.

अमेरिकी चिप मेकर कंपनी Qualcomm ने अपने नए स्मार्टफोन प्रोसेसर का ऐलान कर दिया है.  कंपनी ने तीन नए प्रोसेसर पेश किए हैं - Qualcomm Snapdragon 865, Snapdragon 765 और Snapdragon 765G इस बार भी कंपनी ने 5G को पिछली बार की तरह ऑप्शनल रखा है.

Advertisement

अगर किसी स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी देनी होगी तो मोबाइल बनाने वाली कंपनियों को Snapdrgaon 865 के साथ एक 5G मोडेम भी लगाना होगा. हालांकि इस मोडेम को चिपसेट में ही लगाया जाएगा.

Snapdrgaon 765 की बात करें तो इसमें भी 5G कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलेगा. अगले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में आपको ये प्रोसेसर्स देखने को मिलेंगे. कुल मिला ये है कि इस बार क्वॉल्कॉम ने Snapdragon 865 से कम पावरफुल चिपसेट Snapdragon 765 में इंटिग्रेटेड 5G दिया है.  इसकी वजह से अगले साल मिड रेंज सेग्मेंट के स्मार्टफोन में भी आपको 5G कनेक्टिविटी मिलेगी. 

गौरतलब है कि HMD उन पहली कंपनियों में से होगी जो Snapdrgon 765 सीरीज के साथ नोकिया के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी.  Verge की एक रिपोर्ट के मुताबिक Qualcomm ने ये भी साफ कर दिया है कि Snapdragon 865 प्रोसेसर सिर्फ 5G स्मार्टफोन्स के लिए होगा, लेकिन इसके साथ X55 मोडेम भी मोबाइल कंपनियों को लगाना होगा. 

Advertisement

Qualcomm Snapdragon 865 के साथ कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर्स को इंप्रूव्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस परफॉर्मेंस मिलेगा. इसके साथ ही इस नए प्रोसेसर की वजह से 25% बेहतर ग्राफिक्स मिलेंगे. 

Qualcomm ने अपने इवेंट के दौरान ये भी कहा है कि अगले जेनेरेशन अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नॉलजी को 3D Sonic Max कहा जाएगा. 3D Sonic Max के आने के बाद अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिं स्कैनर का एरिया बढ़ जाएगा और एक साथ दो फिंगरप्रिंट स्कैन भी किया जा सकेगा. 

फिलहाल कंपनी ने इन प्रोसेसर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है. अगले एक दो दिन तक ये इवेंट चलेगा और इस दौरान कंपनी और विस्तार से इस प्रोसेसर्स के बारे में बताएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement