Advertisement

कंगना रनोट को रील से रियल लाइफ में ले गया “बदरा बाहर”

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन का हाल ही में रिलीज हुए 'गाना बदरा बहार' उन्हें शूटिंग के दौरान अपनी पुरानी यादों में लौटा ले गया.

कंगना रानोट कंगना रानोट
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 10:23 PM IST

कंगना रनोट की फिल्म क्वीन का हाल ही में रिलीज हुए 'गाना बदरा बहार' उन्हें शूटिंग के दौरान अपनी पुरानी यादों में लौटा ले गया. मनाली की रहने वाली कंगना अपने ख्वाबों को सच करने के लिए अकेली मुंबई आई थीं. उन्होंने टॉप तक पहुंचने के लिए मेहनत की और वह भी बिना किसी गॉडफादर के. अब वे बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर चुकी हैं.

फिल्म में रानी (कंगना का किरदार) पेरिस घूमने के लिए जाती है और अपने जीवन में पहली बार इस तरह का कदम उठाती है. नई जगह में कदम रखने पर वे एकदम नए तरह के संसार का अनुभव करती हैं. वे हर मुश्किल और समस्या से लड़ती है. कंगना ने इस गाने के दौरान अपने उन्हीं दिनों का एहसास दोबारा पाया. 'बदरा बहार' गाना अमित त्रिवेदी ने गाया है और अनविता दत्त ने लिखा है. फिल्म में म्युजिक भी अमित का ही है. क्वीन 28 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement