Advertisement

भारत की किस पार्टी का सिम्बल अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी से लगभग मिलता है?

अगर कर रहे हैं जनरल कंपटीशन की तैयारी तो इन सवालों के जवाब जरूर जान लें...

Students Students
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:10 PM IST

यदि आप भी कर रहे हैं कंपटीशन की तैयारी. आप भी पाना चाहते हैं सरकारी नौकरी तो भारतीय राजनीति से जुड़े यह सारे सवाल आपके लिए बेहद मददगार हो सकते हैं.

1. पार्लियामेंट में बजट के पारित होने के बाद, सरकार को सारे मनी बिल कितने दिनों के भीतर पारित करवाने होते हैं?
a) 30 दिन
b) 60 दिन
c) 75 दिन
d) 90 दिन

Advertisement

2. भारत में साल 1956 के दौरान पंचायती राज स्थापित करने वाले दो राज्य कौन-कौन हैं?
a) राजस्थान और महाराष्ट्र
b) राजस्थान और आंध्र प्रदेश
c) राजस्थान और ओडिशा
d) राजस्थान और पंजाब

3. भारत की किस राजनीतिक पार्टी का चुनावी सिम्बल अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के लगभग समान है?
a) समाजवादी पार्टी
b) बहुजन समाज पार्टी
c) जनता दल (यू)
d) तेलुगूदेशम पार्टी

4. भारत के राष्ट्रपति को चुनने में कहां-कहां के सदस्य वोट देते हैं?
a) राज्य सभा
b) लोक सभा
c) राज्य की विधायिका
d) राज्य सभा और लोक सभा

5. भारत का राष्ट्रपति लोकसभा और राज्यसभा में कितने-कितने सदस्यों को नॉमिनेट कर सकता है?
a) 12,2
b) 2,12
c) 2,10
d) 10,2

जवाब-
1. (c)
2. (b)
3. (b)
4. (d)
5. (b)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement