Advertisement

फैन ने माधवन से पूछा गोरी त्वचा का राज, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब

फोटो को देख एक फैन ने माधवन से फनी सवाल पूछा है. सवाल है- मैं आप से पूछना चाहता हूं कि आप गोरे रहने के लिए कौन सी क्रीम या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. मैं ये सीक्रेट जानना चाहता हूं.

आर माधवन आर माधवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

एक्टर आर माधवन सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय हो गए हैं. वो लगातार कुछ ना कुछ पोस्ट कर या तो फैन्स के बीच कोई जरूरी सूचना पहुंचा रहे हैं या फिर कोई संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 10वीं के बच्चों को भी मोटिवेट करने का काम किया था जब उनके सीबीएसई के रिजल्ट आए थे.

Advertisement

फैन का सवाल-माधवन आप इतने गोरे कैसे?

अब आर माधवन का बच्चों को मोटिवेट करने वाला पोस्ट खूब वायरल रहा था. एक तरफ फैन्स को एक्टर की बात तो पसंद आई ही थी, उसके अलावा उन्होंने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी, वो देख सभी हंसने को मजबूर हो गए थे. अब उसी फोटो को देख एक फैन ने माधवन से फनी सवाल पूछा है. सवाल है- मैं आप से पूछना चाहता हूं कि आप गोरे रहने के लिए कौन सी क्रीम या प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. मैं ये सीक्रेट जानना चाहता हूं.

आर माधवन ने अपने फैन को निशान नहीं किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये राज खोल दिया है कि आखिर वो कैसे खुद को गोरा रखते हैं. माधवन लिखते हैं- मैं वो बनने की कोशिश ही नहीं करता हूं जो मैं नहीं हू. मैं जैसा दिखता हूं खुश हूं. आपको भी अपने लुक्स के बारे में नहीं सोचना चाहिए. बस हाइजीनिक रहो. यही सुंदर दिखने का राज है. इसके बाद माधव ने मस्तीभरे अंदाज में ये भी कह दिया है कि वो तो जब भी गोल्फ खेलने जाते हैं, वो आसानी से टैन हो जाते हैं.

Advertisement

माधवन के जवाब ने जीता दिल

अब माधवन का ये जवाब सभी को पसंद आ गया है. उन्होंने यहां भी फनी अंदाज में सभी को संदेश दे दिया है. उन्होंने बता दिया है कि अपने पर विश्वास रखना ज्यादा जरूरी है. स्किन टोन से कुछ भी फर्क नहीं पड़ता है. एक्टर की फैन से ये अनोखी बातचीत वायरल है. लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देते भी नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड सेलेब से राजनेता तक, सरकार से कर रहे सुशांत केस में CBI जांच की मांग

बेटे कृष की म्यूजिक एलबम से इंप्रेस सुनील लहरी,बताया एक्सपीरियंस

वैसे मालूम हो कि कुछ समय से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आर माधवन की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल बनने जा रहा है. लेकिन खुद माधवन ने इस खबर का खंडन किया है. उन्होंने ऐसे किसी भी सीक्वल को नकार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement