Advertisement

ग्रेटर नोएडा में रागिनी गायक की गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार रात रागिनी गायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मित्रा सोसाइटी के पास दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रागिनी गायक सुषमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.

रागिनी गायक सुषमा रागिनी गायक सुषमा
पुनीत शर्मा
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 02 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

  • मित्रा अपार्टमेंट के पास सुषमा पर फायरिंग
  • अगस्त में भी हुआ था हमला, बाल-बाल बची थी

ग्रेटर नोएडा में मंगलवार रात रागिनी गायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, मित्रा सोसाइटी के पास दो मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने रागिनी गायक सुषमा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. सुषमा की मौके पर ही मौत हो गई.

गौतम बौद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि सुषमा मंगलवार रात 8.30 बजे बुलंदशहर जिले में एक कार्यक्रम करके लौट रही थी. उसको चार गोलियां लगी थी. इस मामले में मुकदमा दर्द कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

Advertisement

रागिनी गायक सुषमा ने 2014 में अपने पति को तलाक दे दिया था. इसके बाद से वह ग्रेटर नोएडा के एक अपार्टमेंट में गजेंद्र भाटी के साथ लिव-इन-रिलेशनशीप में रह रही थी. सुषमा पर इसी साल 19 अगस्त को भी हमला हुआ था.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि इस साल 19 अगस्त को बुलंदशहर के मेहसाणा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान सुषमा पर हमला किया गया था. इस हमले का केस स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज है. सुषमा आज इसी केस के सिलसिले में गई थी.

एसएसपी ने कहा कि नोएडा पुलिस ने सुषमा हत्या से जुड़े कुछ अहम सबूत जुटाए हैं और जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement