Advertisement

Ex बॉयफ्रेंड की जासूसी का मिले मौका तो ये पता करेंगी आल‍िया

आलिया भट्ट ने बताया कि रणबीर कपूर, कटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जासूसी करने पर ये बात जानना चाहेंगी.

आलिया भट्ट आलिया भट्ट
अनुज कुमार शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2018,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

फिल्म 'राजी' में जासूस का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बताया कि यदि उन्हें बॉलीवुड स्टार्स की जासूसी करने का मौका मिले तो वह क्या करना चाहेंगी. आलिया ने कटरीना कैफ के बारे में कहा- उनके पास आरामदायक ट्रैक पैंट्स हैं और एक शानदार जिम वॉर्डरोब भी. ये ऐसे कपड़े हैं जो मुझे पसंद हैं, इसलिए मैं जानना चाहूंगी कि वो ये सब कहां से लाती है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि वह बहुत बिजी रहती है और उसके पास शॉपिंग का वक्त नहीं होता है.

Advertisement

Box office: आलिया की फिल्म राजी की जबरदस्त कमाई, 2 दिन में कमाए इतने करोड़

रणबीर कपूर के बारे में आलिया ने कहा- यह बताना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि रणबीर के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं है जो कोई जानना चाहेगा या जिसकी जासूसी करनी पड़े. वह इंसान किसी खुली किताब की तरह है. वह एक बहुत ही खुले स्वभाव का शख्स है, लेकिन मैं यह जरूर जानना चाहूंगी कि वह क्या खाता है क्योंकि वह हमेशा ही बहुत गुडलुकिंग दिखता हैं.

राजी के बाद मेघना गुलजार सैम मानेकशॉ पर बनाएंगी फिल्म

बात जब आलिया के करीबी रहे सिद्धार्थ मल्होत्रा की आई तो आलिया ने कहा- सिद्धार्थ हमेशा यह शिकायत करता थे कि वह अपने कुत्ते (ऑस्कर) को पर्याप्त वक्त नहीं दे पा रहे हैं. मैं यह जानना चाहूंगी कि क्या वह अब अपने कुत्ते को वक्त दे पा रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'राजी' 11 मई को रिलीज हुई है और अब तक 18 करोड़ 83 लाख रुपये की कमाई कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement