Advertisement

जब वी मेट में बॉबी देओल को लेना चाहते थे इम्त‍ियाज? ऐसा है किस्सा

बॉबी देओल ने बताया कि उन्हें कुछ ऐसी फिल्में ऑफर हुई थीं, जो बाद में हिट साबित हुईं.

बॉबी देओल बॉबी देओल
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

बॉबी देओल का करियर फिल्म रेस 3 के जरिए फिर पटरी पर आता दिख रहा है. अपने करियर ट्रेक पर बॉबी कई इंटरव्यू में बात कर चुके हैं. वे कह चुके हैं उन्हें अपने स्टारडम का कभी अहसास नहीं हुआ.

बॉबी देओल ने हाल ही में हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि इम्त‍ियाज उनके दोस्त हैं और उन्हें जब वी मेट खोने का कोई मलाल नहीं है.

Advertisement

बॉबी देओल से डरते हैं भतीजे करण, कहा- मैं भाई सनी जैसा नहीं

बॉबी ने बताया कि वे जब वी मेट के समय इम्त‍ियाज के पास गए थे और उनसे कहा था कि वे उनके साथ काम करना चाहते हैं. साथ ही प्रोड्यूसर्स को अपना नाम सुझाया. लेकिन बॉबी जब वी मेट नहीं कर पाए. बाद में इम्त‍ियाज ने ये फिल्म करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ बनाई.

बॉबी ने कहा, "मैं गलत चीजें चुन रहा था, हालांकि मैं सही रास्ते पर था."  बॉबी देओल रेस 3 में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे 15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म यमला पगला दीवाना-3 में भी नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement