सबसे महंगे बिके रेस 3 के सेटेलाइट राइट्स, दंगल को छोड़ा पीछे

ताजा खबरों की मानें तो रेस 3 रिलीज के पहले ही फिल्म कुछ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराती नजर आ रही है.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

सलमान खान की फिल्म रेस 3 कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों की शोभा बढ़ाएगी. फिल्म रेस फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है. ताजा खबरों की मानें तो रिलीज के पहले ही फिल्म कुछ रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराती नजर आ रही है. खबर है कि फिल्म के सेटेलाइट राइट सबसे महंगे बिके हैं.

खबरों की मानें तो फिल्म के सेटेलाइट राइट्स के करीब 150 करोड़ में बिकने की डील हुई है. हालांकि यह आंकड़ें अभी अनुमानित हैं. इससे पहले इस मामले में आमिर खान की फिल्म दंगल सबसे आगे थी जिसके सेटेलाइट राइट्स 75 करोड़ में बिके थे.

Advertisement

सबके होश उड़ा देगी Race 3 में सलमान की एंट्री: रेमो डिसूजा

रेस फ्रेंचाइजी के इस तीसरे भाग में नए कलाकारों के साथ आजमाइश की गई है. फिल्म में सलमान खान के अलावा बॉबी देओल की भी एंट्री हुई है. इसके अलावा फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और डेजी शाह भी हैं. अनिल कपूर एकमात्र ऐसे किरदार हैं जिन्हें फ्रेंचाइजी की सारी फिल्मों में बरकरार रखा गया है.

क्या इस बार सलमान को 'सुल्तान' की तरह मिलेगी ईदी?

इसके अलावा फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. ऐसी उम्मीद जताई ता रही है कि फिल्म को भारी मात्रा में दर्शक मिलेंगे. फिल्म के पिछले दोनों भागों को भी लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement