Advertisement

राधे मां से कांदिवली थाने में हुई पांच घंटे तक पूछताछ, पुलिस ने की 70 सवालों की बौछार

विवादों में घिरी स्वयंभू संत राधे मां के लिए शुक्रवार का दिन मिला-जुला रहा. राधे मां से कांदिवली थाने में करीब पांच घंटे तक पूछताछ चली. राधे मां से पुलिस ने 70 सवाल किए. पुलिस राधे मां के जवाब से संतुष्ट नजर आई.

राधे मां राधे मां
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 14 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

विवादों में घिरी स्वयंभू संत राधे मां के लिए शुक्रवार का दिन मिला-जुला रहा. राधे मां से कांदिवली थाने में करीब पांच घंटे तक पूछताछ चली. राधे मां से पुलिस ने 70 सवाल किए. पुलिस राधे मां के जवाब से संतुष्ट नजर आई. राधे मां के खिलाफ दहेज लेने के लिए उकसाने की शिकायत है. एक महिला ने इसकी शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ससुराल वाले उसे राधे मां के उकसाने पर तंग करते हैं.

Advertisement

राधे मां ने अग्रिम जमानत के लिए मुंबई सेशंस कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. लेकिन उनकी अग्रिम जमानत याचिका जज ने ये कहते हुए खारिज कर दी कि उन्हें पुलिस स्टेशन में जाकर अपना पक्ष रखना चाहिए. अपने ऊपर कसते कानूनी शिकंजे के बीच राधे मां माहिम के दरगाह पर भी पहुंची और राहत की मन्नत मांगी.

राधे मां के खिलाफ कई शहरों में लोगों का गुस्सा सड़कों पर उतर आया है. इसी कड़ी में पंजाब के जालंधर की एक संस्था युवा क्रांति संगठन ने राधे मां के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन किया. राधे मां के पुतले की अर्थी बना कर शमशान घाट तक ले जाया गया और यहां पर राधे मां के पुतले को चिता पर रख अंतिम संस्कार किया गया.

राधे मां के खिलाफ पंजाब के ही कपूरथला में शिकायत दर्ज कराई गई है. शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स हैं विश्व हिंदू परिषद के नेता सुरेंद्र मित्तल. मित्तल ने कहा है कि उन्हें राधे मां की ओर से फोन पर धमकियां मिल रही हैं. इसी बीच राधे मां की कीमती जगुआर कार के खिलाफ भी एक नया RTO विवाद सामने आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement