Advertisement

दमदार होगा सलमान की राधे का फाइट सीन, 20 मिनट के लिए 7 करोड़ होंगे खर्च

इस एक्शन सीक्वेंस में सलमान खान और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. कहा ये जा रहा है कि इसके लिए मेकर्स वही तकनीक इस्तेमाल करेंगे जो वे बाहुबली के पार्ट 1 और पार्ट 2 में इस्तेमाल की गई थी.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अगली फिल्म का ऐलान हो चुका है और इसका बज अभी से बनना शुरू हो चुका है. फिल्म का नाम है राधे और सलमान ने इसे एक्शन के मामले में वांटेड का बाप कहकर पहले ही एक्साइटमेंट क्रिएट कर दिया है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो जाएगी और अगर लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान की इस फिल्म के क्लाइमैक्स में अच्छा खासा पैसा खर्च किया जाने वाला है.

Advertisement

बॉम्बे टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान की राधे के क्लाइमैक्स में हैवी वीएफएक्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. कहा ये जा रहा है कि इसके लिए मेकर्स वही तकनीक इस्तेमाल करेंगे जो वे बाहुबली के पार्ट 1 और पार्ट 2 में इस्तेमाल की गई थी. जानकारी के मुताबिक 20 मिनट के इस सीक्वेंस पर तकरीबन 7.50 करोड़ रुपये बजट खर्च किए जाने की अनुमति सुपरस्टार सलमान खान ने भी दे दी है.

तो क्या शाहरुख खान ने फाइनल कर ली है अपनी अगली फिल्म? मिला हिंट

इस एक्शन सीक्वेंस में सलमान खान और रणदीप हुड्डा नजर आएंगे. एक सूत्र ने बताया कि क्रोमा पर शूट करना इतना महंगा पड़ता है कि सिर्फ बड़े फिल्ममेकर्स ही इसे इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए जिस तरह की लाइट्स का इस्तेमाल होता है वो बहुत महंगी होती हैं. वहीं अगर वीएफएक्स की बात करें तो इसमें बैकग्राउंड को डिजिटली हटा दिया जाता है और फिर जो बैकग्राउंड चाहिए वो डाल दिया जाता है.

Advertisement

बिग बॉस फिनाले पर अक्षय करेंगे सूर्यवंशी टीजर लॉन्च, कटरीना भी दिखेंगी

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली थी दबंग 3

ये हाई ऑक्टेन एक्शन सीन स्टूडियो में शूट किए जाएंगे और फिर बाद में इन्हें तकनीक की मदद से ऑल्टर कर लिया जाएगा. सलमान खान की पिछली फिल्मों की बात करें तो वह दबंग 3 और भारत में काम करते नजर आए थे. दबंग 3 ने जहां बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक बिजनेस नहीं किया वहीं भारत ने क्रिटिक्स और बॉक्स ऑफिस दोनों को इम्प्रेस किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement