
हॉलीवुड में होने वाले इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट कुछ समय पहले जारी की गई थी. इस लिस्ट में एक्ट्रेस राधिका आप्टे का भी नाम था. अब राधिका का नॉमिनेशन मेडल उनके पास पहुंच गया है और वे खुशी से फूली नहीं समा रही हैं.
एमी अवार्ड्स 2019 की सेरेमनी सोमवार को होने वाली है और उससे एक दिन पहले यानी 24 नवंबर, रविवार को इसके नॉमिनेशन मेडल्स सभी नॉमिनेट हुए सेलेब्स के पास पहुंच चुके हैं. ये सेरेमनी हिल्टॉन न्यूयॉर्क होटल में होगी. इस साल के एमी अवार्ड्स भारत के लिए खास हैं क्योंकि इनमें बॉलीवुड की तीन प्रोजेक्ट्स सेक्रेड गेम्स, लस्ट स्टोरीज और द रीमिक्स को नॉमिनेट किया गया है.
राधिका आप्टे को अपनी फिल्म लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट परफॉरमेंस एक्ट्रेस की केटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. अपना मेडल मिलने पर जताते हुए इंस्टाग्राम फोटोज शेयर कीं. उन्होंने एमी अवार्ड्स की जूरी का शुक्रिया अदा किया और बताया कि 25 नवंबर को ये सेरेमनी होने जा रही है.
बता दें कि एमी अवार्ड्स के नॉमिनेशंस सितम्बर के महीने के अनाउंस किए गए थे. इसमें 21 देशों से 11 केटेगरी में अलग-अलग प्रोजेक्ट्स को नॉमिनेशन मिला है. इन देशों में भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, कोलंबिया, अर्जेंटीना, हंगरी, इजराइल, पुर्तगाल, कतर, साउथ अफ्रीका, तुर्की, साउथ कोरिया, यूके, सिंगापुर, यूएसए और नीदरलैंड्स शामिल है.
राधिका आप्टे की बात करें तो उन्होंने अंधाधुन, शोर इन द सिटी, बदलापुर, लास्ट स्टोरीज और पार्च्ड जैसी फिल्मों में बढ़िया काम किया है.