Advertisement

राधिका आप्‍टे स्‍टारर 'पार्च्‍ड' की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

राध‍िका आप्‍टे स्‍टारर फिल्‍म 'पार्च्‍ड' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. इस फिल्‍म का ट्रेलर आने वाली 9 तारीख को जारी किया जाएगा.

फिल्‍म 'पार्च्‍ड' में राधि‍का आप्‍टे फिल्‍म 'पार्च्‍ड' में राधि‍का आप्‍टे
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST

अभिनेता-फिल्म निर्माता अजय देवगन के प्रोडक्शन की फिल्‍म 'पार्च्ड' 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में हैं.

लीना यादव के निर्देशन में बनी इस फिल्म का तानाबाना भारत में गुजरात राज्य के ग्रामीण इलाकों में पड़े सूखे की पृष्ठभूमि में बुना गया है. इसमें चार आम महिलाओं रानी, लाजो, बिजली और जानकी की खट्टी मीठी कहानियों को दिखाया गया है.

Advertisement

अजय ने ट्वीट किया है, 'पार्च्ड पेश कर रहा हूं. सभी महाद्वीपों को मिला कर 24 अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, 18 अवॉर्ड.'

यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर नौ सितंबर को जारी किया जाएगा. फिल्म में राधिका के अलावा आदिल हुसैन, सुरवीन चावला, तनिष्ठा चटर्जी और सयानी गुप्ता नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement