Advertisement

'रईस' के रवैये से आहत राकेश रोशन, बोले- फिल्में बनाना छोड़ दूंगा

रईस और काबिल की लड़ाई अब बॉक्स ऑफिस से निकल कर भावनाओं तक पहुंच गई है. एक बात पर राकेश रोशन इतने आहत हैं कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का ही मन बना लिया है...

रितक और राकेश रोशन रितक और राकेश रोशन
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

'रईस' और 'काबिल' एक ही दिन रिलीज हुई हैं और इनके क्लैश को लेकर राकेश रोशन ने एक बड़ा बयान दिया है. इसमें उन्होंने अपनी तकलीफ जताते हुए कहा है कि वह इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना रहे हैं.

बता दें कि शाहरुख खान की 'रईस' को जब 2016 में कोई अच्छी डेट नहीं मिली तो उन्होंने लंबा वीकेंड देखते हुए 26 जनवरी के आसपास अपनी रिलीज डेट तय कर ली. हालांकि यह तारीख पहले से 'काबिल' के लिए रोशन फैमिली बुक करवा चुकी थी.

Advertisement

प्रीबुकिंग में काबिल से आगे निकली शाहरुख की 'रईस'

दोनों पार्टीज में से जब कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ तो 'रईस' और 'काबिल' एक साथ 25 जनवरी को रिलीज हुईं. लेकिन मामला सिर्फ कमाई की लड़ाई पर नहीं अटका.

जानें कैसी है शाहरुख की फिल्म 'रईस'

'रईस' से शुरुआती दो दिनों में मात खाए राकेश रोशन का कहना है कि उनकी फिल्म के लिए शुरुआत में जो 50 पर्सेंट सीट्स का दावा किया गया था, वह पूरा नहीं हुआ और उनके खाते में कम स्क्रीन्स आई हैं.

'दंगल' को 'रईस' ने दी पटकनी

इसके बाद भी जब उनकी बात पर कोई रिएक्शन नहीं आया तो राकेश ने धमकी के अंदाज में कहा है कि अगर ऐसा ही रहा तो वह इंडस्ट्री छोड़ देंगे.

इसी के साथ रितिक रोशन भी अपने पापा के सपोर्ट में उतर आए. उन्होंने कहा कि वह उनके साथ हैं. अब देखते हैं कि शाहरुख खान इस मामले में क्या करते हैं!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement