Advertisement

रईस के 3 साल पूरा होने पर शाहरुख ने शेयर किया वीडियो, कही ये बात

शाहरुख खान की फिल्म रईस ने रिलीज के 3 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर शाहरुख खान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की गाड़ी पिछले कुछ सालों से पटरी से उतरी नजर आ रही है. उनकी फिल्में उम्मीद के मुताबिक नहीं चल रही हैं. शाहरुख की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से धाराशाई नजर आ रही हैं. उनकी पिछली कुछ हिट फिल्मों की बात करें तो इसमें फिल्म रईस का जिक्र किया जा सकता है. इसके बाद से शाहरुख की किसी भी फिल्म ने दर्शकों को ज्यादा प्रभावित नहीं किया. हाल ही में रईस के तीन साल पूरे होने की खुशी में किंग खान ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

शाहरुख वीडियो में रईस फिल्म का पॉपुलर डायलॉग सुनाते नजर आ रहे हैं. शाहरुख कहते हैं कि कोई भी धंधा छोटा या बड़ा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता. इसके बाद किसी शख्स की आवाज आती है पीछे से जो कहता है- अबे तो जल्दी से धंधा चालू कर ना, कुछ कर नहीं रहा है सिर्फ धंधा धंधा कर रहा है. ऐसे में शाहरुख खान फनी एक्सप्रेशन्स देते नजर आ रहे हैं.

शाहरुख ने इस पोस्ट के साथ कमेंट में लिखा- रईस के तीन साल पूरे. इस फिल्म को बनाते हुए मुझे बहुत मजा आया. फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रोड्यूसर्स को मेरा शुक्रिया. शायद अब जरूरत है कि जल्द ही मैं भी रईस फिल्म के इस डायलॉग को एडवाइस के तौर पर लूं. बता दें कि शाहरुख खान ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले रखा है. साल 2019 में एक्टर की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई. तो क्या ये वीडियो एक इंडिकेशन है कि शाहरुख खान साल 2020 में अपने अभिनय का जौहर दिखाते नजर आएंगे.

Advertisement

साल 2020 में कर सकते हैं कमबैक

उनके बॉलीवुड कमबैक को लेकर प्रशंसकों के बीच उत्साह तेजी से देखने को मिल रहा है. ऐसी अफवाहें भी सुनने में आ रही हैं कि शाहरुख जल्द ही फिल्मों में वापसी कर सकते है. उनकी पिछली रिलीज फिल्म जीरो साल 2018 में रिलीज हुई थी. फिल्म में उनके अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा थीं. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement