Advertisement

'रईस' में और बढ़ेगा माहिरा का रोल, जुड़ेगा एक नया गाना

नए गाने में शाहरुख खान और माहिरा डांस करते हुए नजर आएंगे. पहले खबर आई थी कि सोनू निगम और श्रेया के गाए हुए गाने को 'रईस' से हटा दिया गया है.

शाहरुख खान शाहरुख खान
अभि‍षेक आनंद/आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

पिछले दिनों हर तरफ एक ही खबर थी कि सोनू निगम और श्रेया के गाए हुए गाने को शाहरुख की फिल्म 'रईस' से हटा दिया गया है. लेकिन हम आपको बता दें कि अब ये गीत जल्द ही फिल्म में सुनाई देगा. इस दौरान शाहरुख खान और माहिरा डांस करते हुए नजर आएंगे.

मुम्बई में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शाहरुख ने कहा - 'यार देखो, हमारी फिल्म में एक सोनू निगम और श्रेया घोषाल का गाना 'हल्का हल्का' था. जैसे अक्सर हम फिल्मों में गाने को बाद में भी जोड़ते हैं उसी तरह कोशिश है कि इस गाने को भी एड किया जाए. वैसे हमारी फिल्म लव स्टोरी नहीं थी, इसलिए सेकंड हाफ में 2 गाने थे, एक जालिमा और दूसरा 'हल्का हल्का'. लेकिन लेंथ की वजह से 'हल्का हल्का' को हमने निकाल दिया. अब हम इस गाने को शायद इंट्रोड्यूस करें. सब सही रहा तो एक दो दिन के भीतर सांग डाल देंगे.'

Advertisement

वहीं शाहरुख ने फिल्म में नवाजुद्दीन की एंट्री वाले सीन पर मजाक करते हुए कहा- 'नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मैंने डांस करा दिया, जीशान से भी मैंने एक्टिंग के साथ और काम कराया. सभी अच्छे एक्टर्स को छिछोरा बनाने की कोशिश की है.' शाहरुख खान 'रईस' के बाद आनंद एल राय की फिल्म की तैयारियों पर जुट जाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement