Advertisement

जानिए, 'रईस' के ट्रेलर लॉन्च पर शाहरुख ने नोटबंदी पर क्‍या कहा...

नोटबंदी पर बोले शाहरुख, कैश की कमी के बावजूद 'डियर जिंदगी' ने की बेहतर कमाई....

रईस के ट्रेलर लॉन्‍च पर शाहरुख रईस के ट्रेलर लॉन्‍च पर शाहरुख
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:09 AM IST

शाहरुख की 'रईस' का लोगों को ब्रेसब्री से इंतजार था. जिसका ट्रेलर लाॅन्‍च हो गया है. 'रईस' के ट्रेलर को सिर्फ एक दिन में 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शक कितने उत्साहित हैं फिल्म को लेकर. मुंबई में ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान शाहरुख खुद मौजूद थे.

'रईस' के ट्रेलर ने तोड़े सारे रिकाॅर्ड, अब फिल्म की बारी

Advertisement

लॉन्‍च के दौरान शाहरुख से कई सवाल पूछे गए. भारत के 'रईस' ऐक्टर्स में शुमार शाहरुख से नोटबंदी पर भी सवाल किया गया. जिसका उन्होंने खुलकर जवाब दिया.

किम कार्दाशियां लेना चाहती हैं केन से तलाक, ये है वजह...

शाहरुख ने नोटबंदी के सवाल पर कहा 'हालात बेहतर हो रहे हैं.'डियर जिंदगी' ने कैश की कमी के बावजूद बेहतर कमाई की है. शुरुआत में कैश की कमी के चलते लोग मनोरंजन से दूर हो गए थे, लेकिन धीरे-धीरे चीजें बेहतर हो रही हैं. उम्मीद है की जनवरी तक और सुधार होगा'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement