Advertisement

ऑस्ट्रेलियन ओपन : नडाल-फेडरर में होगा ड्रीम फाइनल

दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का ड्रीम फाइनल रविवार को खेला जाएगा.

राफेल नडाल राफेल नडाल
विश्व मोहन मिश्र
  • मेलबर्न,
  • 27 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

दो पुराने प्रतिद्वंद्वियों रोजर फेडरर और राफेल नडाल के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन-2016 का ड्रीम फाइनल रविवार को खेला जाएगा. स्पेन के दिग्गज नडाल ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर डिमिट्रोव को पांच सेटों तक चले मुकाबले में 6-3, 5-7, 7-6 (5), 6-7 (4), 6-4  से हरा फाइनल में जगह बनाई. करीब पांच घंटे के मुकाबले में नडाल ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया. उघर, स्विस दिग्गज रोजर फेडरर हमवतन स्टैन वावरिंका को मात देकर पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं.

Advertisement

 तीन साल बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलेंगे नडाल

30 वर्षीय नौवीं सीड नडाल तीन साल बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में खेलेंगे, इससे पहले उन्होंने 2014 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत कर 14वें ग्रैंडस्लैम पर कब्जा किया था. उधर, 35 वर्षीय फेडरर की नजरें 18वां ग्रैंड स्लैम जीतकर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करने पर होंगी.

चारों सिंगल्स फाइनलिस्ट 30 से ज्यादा के

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन के चारों सिंगल्स फाइनलिस्ट 30 वर्ष से ज्यादा की उम्र के हैं. नडाल-फेडरर के अलावा वुमंस सिंगल्स में विलियम्स बहनें सेरेना 35 ओर वीनस 36 की हैं. वे दोनों शनिवार को आमने-सामने होंगी.

नौवीं बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में आमने-सामने होंगे

नडाल और फेडरर नौवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में भिड़ेंगे. अब तक दोनों के बीच हुए ग्रैंड स्लैम फाइनल में 6 बार नडाल ने बाजी मारी, जबकि फेडरर दो बार ही जीत पाए. आखिरी बार दोनों 2011 के फ्रेंच ओपन फाइनल में भिड़े थे, जहां क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल ने फेड एक्सप्रेस को चार सेटों में मात दी थी.

Advertisement

मैं राफा का नंबर वन फैन : फेडरर

बाएं घुटने में दर्द की वजह से 6 माह बाद वापसी करने वाले 17वीं सीड रोजर फेडरर ने कहा है- नडाल मेरे अविश्वसनीय प्रतिद्वंद्वी हैं. उनका खेल शानदार है. सच तो यह यह कि मैं राफा का सबसे बड़ा फैन हूं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement