Advertisement

राफेल डील पर राहुल का हमला- पीएम चौकीदार नहीं भागीदार

लोकसभा मे मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी द्वारा लाए गाए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली. दरअसल राहुल गांधी ने रक्षामंत्री पर प्रधानमंत्री के दबाव मे राफेल विमानों की कीमते न बताकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कह दिया कि पीएम चौकिदार, नहीं भागीदार हैं.

लोकसभा मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा मे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी
विवेक पाठक
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी द्वारा लाए गाए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के बीच तीखी नोक झोंक देखने को मिली. दरअसल राहुल गांधी ने रक्षामंत्री पर प्रधानमंत्री के दबाव में राफेल विमानों की कीमतें न बताकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कह दिया कि पीएम चौकीदार, नहीं भागीदार हैं.

Advertisement

कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फ्रांस के साथ हुई राफेल डील का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने यूपीए की डील को रद्द कर फ्रांस से राफेल विमानों को लेकर जो डील की उसकी वजह से राफेल का दाम 1600 करोड़ हो गया. राहुल ने रक्षा मंत्री की तरफ इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने पहले कहा था कि राफेल विमान सौदे मे निर्धारित कीमत देश को बताएंगी. लेकिन बाद मे उन्होने फ्रांस के साथ इस सौदे को लेकर गोपनियता का हवाला देते हुए कहा कि वह दाम नहीं बता सकती.

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं स्वयं फ्रांस के राष्ट्रपति से मिला था जब वे दिल्ली आए थे. इस मुलाकात के दौरान उन्होने फ्रांस के राष्ट्रपति से पूछा कि क्या इस तरह की कोई डील हुई है जिसमे राफेल के विमानो के दाम गुप्त रखने की बात है, तब फ्रांस के राष्ट्रपति ने उनसे कहा कि ऐसी कोई डील नहीं है. आप पूरे देश को राफेल के दामों के बारे मे बता सकते है.

Advertisement

राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव मे झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक उद्योगपति जो प्रधानमंत्री के मित्र हैं को फायदा पहुंचाने के लिए यूपीए के दौरान हुई राफेल डील को बदला गया. हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड से यह सौदी छीनकर ऐसे उद्योगपति को दिया गया जिसपर 36000 करोड़ रूपए कर्ज हैं और विमान बनाने का कोई भी तजुर्बा नहीं है.

राहुल के इन आरोपों पर सत्ता पक्ष की तरफ से जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राफेल विमान सौदों मे कीमत को गुप्त रखने की डील तत्कालीन यूपीए सरकार के दौरान हुआ था. जिसका उनकी सरकार पालन कर रही है. निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी की फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात का हवाला देते हुए कहा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मे फ्रांस के राष्ट्रपति की तरफ से कहा गया कि यदि कीमत बता दी गई तो प्रतिस्पर्धी कंपनियों को फायदा हो सकता है.

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दबाव मे राफेल डील को बदला गया. प्रधानमंत्री को देश को इस रक्षा सौदे के बारे में बताना चाहिए. पीएम पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि पीएम मुस्करा रहे हैं लेकिन वह मुझसे नजर नहीं मिला सकते और ये सच्चाई है जो पूरा देश देख रहा है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को  चौकीदार कहते हैं, लेकिन मै कहता हूं पीएम चौकिदार नहीं है भागीदार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement