
झारखंड में बीजेपी विधायक दल के नेता रघुवर दास ने आज सीएम पद की शपथ ली. ओबीसी नेता रघुवर दास राज्य के पहले गैर-आदिवासी सीएम बने हैं. रघुवर दास के साथ बीजेपी के सीपी सिंह, लुईस मरांडी, नीलकंठ मुंडा के साथ आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. बिरसा मुंडा स्टेडियम में हुए शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को भी शामिल होना था लेकिन खराब मौसम की वजह से ये रांची नहीं पहुंचे.
शपथ ग्रहण समारोह में आएंगे कई सीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को झारखंड के नये सीएम रघुवर दास के शपथ ग्रहण में अपने मंत्रिमंडल के अनेक सहयोगियों और देश के अनेक मुख्यमंत्रियों के साथ शामिल होना था. लेकिन लेकिन मौसम खराब होने की वजह से पीएम मोदी और अमित शाह रांची नहीं जा सके.
झारखंड के दसवें सीएम होंगे रघुवर दास
बीजेपी नेता रघुवर दास चौदह वर्षों के झारखंड के इतिहास में राज्य के पहले गैर आदिवासी सीएम होंगे. वह राज्य के दसवें सीएम होंगें. रघुवर दास से पहले राज्य में कुल नौ सीएम बन चुके हैं और यहां तीन बार राष्ट्रपति शासन भी लगाया जा चुका है. राज्य गठन के तुरंत बाद 15 नवंबर, 2000 को बीजेपी के बाबूलाल मरांडी को राज्य का पहला सीएम बनाया गया था और वह 17 मार्च, 2003 तक राज्य के सीएम रहे, जब पार्टी के अंदरूनी विद्रोह और जदयू के चलते राज्य में सत्ता परिवर्तन हुआ और 18 मार्च 2003 को बीजेपी के अर्जुन मुंडा को सीएम बनाया गया और वह अपने पहले कार्यकाल में दो मार्च, 2005 तक राज्य के सीएम रहे.
विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी और आजसू गठबंधन के बहुमत में आने के बाद बीजेपी के रघुवर दास को रविवार को राज्य के दसवें सीएम के रूप में शपथ दिलाई जायेगी. नई विधानसभा में बीजेपी के 37 और उसके गठबंधन सहयोगी आजसू के पांच विधायक विजयी हुए हैं. इसके अलावा मुख्य विपक्ष की भूमिका में इस बार झामुमो होगी जिसके 19 सदस्य चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. आठ विधायक झाविमो के और छह कांग्रेस और छह अन्य के हैं.