Advertisement

राजन ने नहीं की महामंदी की भविष्यवाणी :आरबीआई

रिजर्व बैंक ने रघुराम राजन की मंदी को लेकर की गयी भविष्यवाणी को सोमवार को सफाई दी. रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि गवर्नर रघुराम राजन ने यह नहीं कहा कि दुनिया फिर 1930 जैसी महामंदी की स्थिति में फंसने के कागार पर है.

रघुराम राजन [File Photo] रघुराम राजन [File Photo]
aajtak.in
  • मुम्बई,
  • 29 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

रिजर्व बैंक ने रघुराम राजन की मंदी को लेकर की गयी भविष्यवाणी को सोमवार को सफाई दी. रिजर्व बैंक ने अपने बयान में कहा कि गवर्नर रघुराम राजन ने यह नहीं कहा कि दुनिया फिर 1930 जैसी महामंदी की स्थिति में फंसने के कागार पर है.

ग्रेट डिप्रेशन पर सफाई
रिजर्व बैंक ने कहा कि 1929-30 के ग्रेट डिप्रेशन के उस दौर में मंदी आने के कई और कारण भी थे. आरबीआई का स्पष्टीकरण 1930 जैसी समस्याओं के फिर खड़े होने संबंधी राजन के बयान के बाद आया है. राजन के बयान के बाद पूरी दुनिया में खलबली मच गई थी. IMF ने तो बाकायदा रिसर्च पेपर जरी कर राजन की भविष्यवाणी को गलत ठहराया था.

Advertisement

केंद्रीय बैंकों को नसीहत
रिजर्व बैंक ने हालांकि आज एक बयान स्पष्ट किया कि राजन ने यह जरूर कहा था कि दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा जिस तरह की नीतियां अपनाई जा रही हैं  वो सब उनके पड़ोसियों के लिए गड्ढा खोदने की नीति में तब्दील होने वाली है. इसी तरह की नीतियां 1930 के दशक में भी अपनाई जा रही थीं.

राजन का तात्पर्य
रिजर्व बैंक ने साफ कहा कि गवर्नर राजन के कहने का तात्पर्य यह नहीं था कि विश्व अर्थव्यवस्था के सामने नयी महामंदी में डूबने का खतरा है. पड़ोसी के लिए गड्ढा खोदने की रणनीति का अर्थ दूसरे देशों की कीमत पर अपना निर्यात बढ़ाने और आयात कम करने से है. इसके लिए आम तौर पर सारे देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन करते हैं ताकि उनका सामान विदेशों में सस्ता बिक सके.

Advertisement

स्पष्टीकरण
रिजर्व बैंक ने स्पष्टीकरण में दो टूक कहा कि एक हलके ने गवर्नर रघुराम राजन की टिप्पणियों को  गलत रूप दे दिया और इसे इस तरह प्रस्तुत किया कि राजन ने कहा कि दुनिया के सामने महामंदी का जोखिम है. जबकि गवर्नर रघुराम जी राजन ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement