Advertisement

राजन का आलोचकों को जवाब, कहा- एक साथ कम नहीं किया जा सकता महंगाई और ब्याज दर

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में एक भाषण के दौरान राजन ने ब्याज दर अधिक रखने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि महंगाई और ब्याज दरों को एक साथ कम नहीं रखा जा सकता.

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि मुद्रास्फीति को छोड़कर विकास पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता. यह बात गवर्नर के तौर पर अपना कार्यकाल जारी ना करने की इच्छा जताने के दो दिन बाद राजन ने कही है.

आलोचकों को दिया जवाब
रघुराम राजन ने महंगाई को काबू करने के लिए अपनाई गई मौद्रिक नीति का बचाव किया. टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में एक भाषण के दौरान राजन ने ब्याज दर अधिक रखने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि महंगाई और ब्याज दरों को एक साथ कम नहीं रखा जा सकता.

Advertisement

मौद्रिक नीति समिति का किया समर्थन
RBI स्टाफ को अपने खुले खत में राजन ने कहा कि ब्याज दर तय करने और बैंकिंग सेक्टर के लिए मौद्रिक नीति समिति का गठन जैसे बदलाव का असर दिखाई दे रहा है. इसके कई फायदे आने वाले वक्त में नजर आएंगे.

सितंबर में समाप्त हो रहा राजन का कार्यकाल
आरबीआई गर्वनर के तौर पर राजन का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है. कार्यकाल जारी ना रखने की राजन की घोषणा के बाद विवाद जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement