Advertisement

लॉर्ड्स पर सेंचुरी जड़ने वाले 9वें भारतीय बल्लेबाज हैं रहाणे

रहाणे लॉर्ड्स पर शतक लगाने वाले केवल 9वें भारतीय क्रिकेटर हैं. जब भी इंग्लैंड में क्रिकेट खेली जाती है तो लाॅर्ड्स टेस्ट की चर्चा सबसे ज्यादा होती है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स पर शतक लगाना हर क्रिकेटर की इच्छा होती है. यहां शतक लगाकर अजिंक्य रहाणे ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे करने में सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेट के दिग्गज भी नाकाम रहे.

शतक लगाने के बाद अजिंक्य रहाणे शतक लगाने के बाद अजिंक्य रहाणे
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

रहाणे लॉर्ड्स पर शतक लगाने वाले केवल 9वें भारतीय क्रिकेटर हैं. जब भी इंग्लैंड में क्रिकेट खेली जाती है तो लॉर्ड्स टेस्ट की चर्चा सबसे ज्यादा होती है. क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स पर शतक लगाना हर क्रिकेटर की इच्छा होती है. यहां शतक लगाकर अजिंक्य रहाणे ने वो कारनामा कर दिखाया है जिसे करने में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा जैसे क्रिकेट के दिग्गज भी नाकाम रहे.

Advertisement

रहाणे से पहले यहां शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज वीनू मांकड़, दिलीप वेंगसरकर, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, अजित अगरकर और राहुल द्रविड़ रहे हैं. हालांकि जब जब किसी भारतीय क्रिकेटर ने यहां शतक लगाया है तो एक मौके को छोड़कर टीम इंडिया को या तो यहां हार का सामना करना पड़ा है या टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ है.

लार्ड्स पर भारतीय क्रिकेटरों का शतक

क्रिकेटर स्कोर तारीख मैच का नतीजा
वीनू मांकड़ 184 19 जून 1952 हार
दिलीप वेंगसरकर 103 2 अगस्त 1979 ड्रॉ
गुंडप्पा विश्वनाथ 113 2 अगस्त 1979 ड्रॉ
दिलीप वेंगसरकर 157 10 जून 1982 हार
दिलीप वेंगसरकर 126* 5 जून 1986 जीत
रवि शास्त्री 100 26 जुलाई 1990 हार
मोहम्मद अजहरुद्दीन 121 26 जुलाई 1990 हार
सौरव गांगुली 131 20 जून 1996 ड्रॉ
अजित अगरकर 109* 25 जुलाई 2002 हार
राहुल द्रविड़ 103* 21 जुलाई 2011 हार
अजिंक्य रहाणे 103 17 जुलाई 2014  

लार्ड्स पर लगे शतकों की कहानी
इंग्लिश बल्लेबाज एलेन स्टील के नाम लार्ड्स पर पहला शतक लगाने का रिकार्ड है. स्टील ने 1884 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 148 रनों की पारी खेली थी.

वैसे बात अगर लार्ड्स पर लगाए गए सभी टेस्ट शतकों की करें तो यहां अब तक खेले गए 129 टेस्ट मैचों में 227 शतक लगाये जा चुके हैं. इन शतकों में इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम किसी एक पारी और एक टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड है. उन्होंने भारत के खिलाफ 1990 में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 333 जबकि दूसरी में 123 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

विदेशी खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए शतकों की बात करें तो लार्ड्स पर सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने का रिकार्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर है. स्मिथ ने 2003 में खेले गए टेस्ट की पहली पारी में 259 रनों की शानदार पारी खेली थी.

लार्ड्स पर सबसे अधिक शतक लगाने वालों में ग्राहम गूच और माइकल वॉन का नाम सबसे ऊपर हैं. इनके नाम छह शतक लगाने का रिकार्ड है. एंड्रयू स्ट्रॉस व केविन पीटरसन ने पांच-पांच और एलेन लैंब के नाम चार शतक लगाने का रिकार्ड दर्ज है. विदेशी खिलाड़ियों में भारत के दिलीप वेंगसरकर के नाम तीन शतक लगाने का रिकार्ड है.

लार्ड्स की परंपरा के मुताबिक यहां शतक लगाने वाले क्रिकेटरों का नाम लॉर्ड्स ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज हो जाता है. इस लिस्ट में अब सबसे नया नाम अजिंक्य रहाणे का है. इस टेस्ट का नतीजा क्या होगा यह अभी तय नहीं है लेकिन अजिंक्य रहाणे के शतक ने टीम इंडिया के चाहने वालों की उम्मीदें जरूर बढ़ा दी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement