Advertisement

भांजे की फिल्म में गा सकते हैं रहमान

ऑस्कर विनर म्यूजिक कम्पोजर ए.आर. रहमान आने वाली तमिल फिल्म में अपने भांजे जी.वी. प्रकाश कुमार के म्यूजिक वाला एक गाना गा सकते हैं.

ए. आर. रहमान (फाइल फोटो) ए. आर. रहमान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2015,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

ऑस्कर विनर म्यूजिक कम्पोजर ए.आर. रहमान आने वाली तमिल फिल्म में अपने भांजे जी.वी. प्रकाश कुमार के म्यूजिक वाला एक गाना गा सकते हैं. इसमें सुपरस्टार विजय मुख्य रोल में हैं. फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं है.

एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, 'प्रकाश और टीम की रहमान से बात चल रही है. अगर सब तक कार्यक्रम के अनुसार हुआ तो वह इस एलबम में गा सकते हैं. प्रकाश की इच्छा है कि रहमान इसमें गाना गाएं, क्योंकि यह बतौर म्यूजीशियन उनकी 50वीं फिल्म है.'

Advertisement

फिल्म का ऑफिशियल लांच यहां शुक्रवार को होगा. इसमें एक्ट्रेस सामंता रुथ प्रभु और एमी जैक्सन भी अहम रोल में हैं.

एटली इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और इस फिल्म में विजय पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे. इसकी शूटिंग एक जुलाई से शुरू होगी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement