Advertisement

पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को लगता है कि विराट कोहली की आक्रामक शैली ही दिलाएगी सफलता

इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली जो कि श्रीलंका में बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली पूरी सीरीज खेलने जा रहे की कामयाबी का पूरा यकीन है. इसके साथ ही द्रविड़ को लगता है कि कोहली को अपनी आक्रामक शैली नहीं छोड़नी चाहिए.

राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो) राहुल द्रविड़ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 02 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

इंडिया ए के कोच राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली जो कि श्रीलंका में बतौर टेस्ट कप्तान अपनी पहली पूरी सीरीज खेलने जा रहे की कामयाबी का पूरा यकीन है. इसके साथ ही द्रविड़ को लगता है कि कोहली को अपनी आक्रामक शैली नहीं छोड़नी चाहिए.

कामयाब रहते हैं आक्रामक क्रिकेटर
पूर्व क्रिकेटर द्रविड़ ने कोहली के मैदान पर बर्ताव के बारे में पूछने पर कहा, 'मुझे लगता है कि आपको वही रहना चाहिये जो आप है. इस खेल की खूबसूरती यही है कि इसमें अलग अलग तरह के लोग कामयाब होते हैं. अधिकांश कामयाब क्रिकेटर आक्रामक रहे हैं. कुछ अधिक आक्रामक होते हैं और कुछ नहीं.' कोहली ने भारत ए के लिये दूसरा अभ्यास मैच खेला जिससे उन्हें द्रविड़ से लंबी बातचीत का मौका भी मिला.

Advertisement

हर अंतरराष्ट्रीय दौरा महत्वपूर्ण
श्रीलंका दौरे पर कोहली से अपेक्षाओं के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा,  'मैं यही कहूंगा कि हर दौरा महत्वपूर्ण है. मुझे नहीं लगता कि इसे अधिक महत्वपूर्ण बनाने की जरूरत है. हर अंतरराष्ट्रीय दौरा अहम है. उसे मेहनत करके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. उसे अपने खिलाडि़यों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना होगा. कई बार चीजें अनुकूल होती हैं और कई बार नहीं. वह काफी मेहनती है और यह अच्छी बात है कि उसने यह मैच खेला. यह अनुभव उसके काम आएगा.' हालांकि द्रविड़ ने इसका खुलासा नहीं किया कि उन्होंने चेतेश्वर पुजारा और कोहली से क्या बात की. उन्होंने कहा, 'मैं हर खिलाड़ी के तकनीकी मसलों के बारे में मीडिया से बात नहीं करूंगा. हम पुजारा से लगातार बात कर रहे हैं. कोई बड़ा बदलाव नहीं है. उसे बस क्रीज पर कुछ समय बिताने की जरूरत है.'

Advertisement

हार से परेशान होने की जरूरत नहीं
भारत ए को अभ्यास मैचों में आस्ट्रेलिया ए ने उन्नीस साबित कर दिया लेकिन द्रविड़ ने कहा कि बेंच स्ट्रेंथ को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है. हमें उतार चढाव देखने को मिलेंगे लेकिन कुछ प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी हैं. आप हर मैच के बाद उनका आंकलन नहीं कर सकते, हम हारेंगे भी. ए सीरीज हारना या जीतना बहुत बड़ी बात नहीं है. आपका लक्ष्य उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिये तैयार करना है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement